Tag Archives: Milki gaon me

Noimg

मिलकी गांव में सात दिवसीय उर्स का आयोजन आज, चादरपोशी से होगा समापन ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मिलकी गांव में दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैह का सात दिवसीय उर्स आज से शुरू हो रहा है। उर्स का समापन बिहपुर थाना की ओर से थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चादरपोशी के साथ किया जाएगा। इस मौके पर भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन, बिहपुर विधायक ईं कुमार शैलेंद्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता दाता के दरबार में चादरपोशी करेंगे और क्षेत्र में अमन-चैन की कामना करेंगे। उर्स के समापन समारोह में पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, नवगछिया जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम, आलोक सिंह बंटू सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, सदर मु. ईरफान आलम, सचिव मु. अबुल हसन, उपाध्यक्ष असद राही, उप सचिव शहाबुद्दीन, खजांची जैनूल अंसारी आदि भी उपस्थित रहेंगे। […]

Noimg

मिल्की गांव के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन, जातीय जनगणना पंचायत से करवाने की मांग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मिल्की गांव के लोगो के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को आवेदन दे कर मांग की है की बिहार में चल रहे जातीय जनगणना नगर परिषद के द्वारा न करवा कर बल्कि पंचायत स्तर से करवाया जाए। मिल्की गाँव के ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है की हमलोग 1987 ई० से कोसी नदी से कट कर बेघर होकर गोशाला की जमीन पर हमलोगों को उस समय प्रशासन द्वारा बसाया गया, हमलोग उसी समय से गोशाला की जमीन पर परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे है। पुरा गाँव पंचायत का मतदाता है। इधर जातीय जनगणना हो रहा है, जिसमे हमलोगो का गणना नगर परिषद एवं पंचायत दोनो जगह से किया जा रहा है। […]