August 26, 2022
मिर्जाफरी के बुनकरों की समस्याओं से रूबरू हुए डीएम ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04खरीक प्रतिनिधि भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन गुरुवार को खरीक प्रखंड के मिर्जाफरी के बुनकरों की समस्या से रूबरू हुए.डीएम ने महिलाओं द्वारा रेशम के धागे की कताई का बारिकी से अवलोकन किया. इस अवसर पर डीएम ने सिल्क धागा सूत कताई प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. जिला पदाधिकारी ने खुद सिल्क धागा कताई कर प्रशिक्षण ले रहे महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.मिर्जाफरी के बुनकरों की ओर से कस्तूरबा विकास ट्रस्ट के सचिव रंजीत कुमार ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मिर्जाफरी के बुनकरों को प्रशिक्षण,उत्पादित खादी और सिल्क कपड़ों का. विपणन,आधुनिक चरखा और हैंडलूम मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है. डीएम ने मिर्जाफरी में अवस्थित विभिन्न ने वस्त्र उत्पादक फैक्ट्रियों को नजदीक […]