April 17, 2025
मिशन केयर 45@डोर की सफलता को मिला राष्ट्रीय मंच, कोलकाता के अखबार में प्रकाशित हुई कहानी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर जिले में कुपोषण के खिलाफ चलाए गए अभिनव अभियान मिशन केयर 45@डोर की सफलता की कहानी अब राष्ट्रीय स्तर पर सराही जा रही है। कोलकाता के प्रतिष्ठित समाचार पत्र मिलेनियम पोस्ट ने 17 अप्रैल 2025 के अपने संपादकीय लेख Nourish To Flourish में इस मिशन पर आधारित विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है। लगभग आधे पन्ने में छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की पहल पर अगस्त 2024 में एक नया मॉडल तैयार कर मिशन की शुरुआत की गई। मिशन के तहत समेकित बाल विकास परियोजना के सहयोग से भागलपुर जिले के 10057 कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उनके माता-पिता की काउंसलिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के संयुक्त प्रयास से […]