Tag Archives: Mithun Yadav hatyakand me

Noimg

मिथुन यादव हत्याकांड में फरार “मिट्ठू” ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 08 मार्च 24 को नवगछिया थानांतर्गत मकंदपुर चौक के पास एनएच 31 कुर्सेला रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मिथुन यादव पिता श्रीकांत यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या- 80/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। कांड के उदभेदन हेतु नवगछिया एसपी के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त के विभिन्न ठिकानों पर निरंतर छापामारी किया गया पुलिसिया दबाव बढने के कारण कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त कटिहार जिला के. कुर्सेला निवासी मिठ्ठु झा उर्फ सागर कुमार पिता पप्पु झा उर्फ सुबोध झा […]