Tag Archives: Mo intkam hatyakand

मो इंतकाम हत्याकांड में मृतक के जीजा के बयान पर अज्ञात पर बिहपुर थाना में केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड संख्या 12 निवासी मो इंतकाम हत्याकांड को लेकर मृतक के जीजा झंडापुर निवासी मो मुमताज़ के द्वारा बिहपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज करवाई गई। बिहपुर पुलिस हत्याकांड के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। ज्ञात हो की मो इंतकाम का शव मंगलवार की सुबह बभनगामा के बगीचे में एक पेड़ के नीचे बरामद हुआ था। गले में एक रस्सी बंधी थी जिससे स्पष्ट था की कहीं और से घसीट कर लाया गया था। सर व चेहरा खून से लथपथ था। DESK 04 B