Tag Archives: Model jinom club ki

Noimg

मोडेल जीनोम क्लब की स्थापना के लिए बीएयू को मिली नयी परियोजना, परंपरागत बीजों को बचाने की दिशा मे होगा कार्य ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार कृषि विश्वविध्यालय, सबौर को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के अंतर्गत 59.10 लाख रुपए की केंद्र प्रायोजित नयी परिजोयना प्राप्त हुई है। इस परियोजना के द्वारा बीएयू के अंतर्गत एक ‘मॉडल जीनोम क्लब’ की स्थापना की जाएगी। क्लब के द्वारा राज्य मे फैली पौध जैव-विविधता को सँजोये रखने की दिशा मे कार्य करने के साथ ही उसके महत्व को लोगो को समझाने का कार्य किया जाएगा। राज्य मे बहुत से किसान एवं किसान संगठन हैं जो जैव-विविधता एवं परंपरागत किस्मों को बचाने का कार्य करते हैं। क्लब द्वारा विभिन्न फसलों के पुराने एवं परंपरागत बीजों के संरक्षण कर रहे राज्य के किसानों और किसान समूहों आदि की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा साथ ही उपलब्ध […]