Tag Archives: Mohram ko

Noimg

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना परिसर में बुधवार को आगामी मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता गोपालपुर के थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने की। जिसमें थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि गण से जानकारी ली है। साथ ही कहा कि मोहर्रम को शांतिऔर सौहार्दपूर्ण से मनाएं। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। जिसको लेकर निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। बैठक में गोपालपुर के सीओ राज किशोर शर्मा , मुखिया अश्वनी कुमार उर्फ गुड्डू , राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे , राजीव चौधरी, पूर्व उपप्रमुख अयूब अली अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। DESK 04

मोहरर्म को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर थाना में बीडीओ हरिमोहन कुमार व थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में शांति समिति का बैठक हुआ.जिसमें कि  सर्वसम्मति से शांति पूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया.पर्व को सात, आठ अगस्त व नौ अगस्त को शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा नौ अगस्त को दोनों समय मुहरर्म खेलने का आदेश दिया.सभी लोगों से थानाध्यक्ष ने अपील किया कि हुङदंगी व असमाजिक तत्व पर सख्त नजर रखें गङबङी करने वाले की सूचना गुप्त दें.मौके पर सीओ अजय सरकार,प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,उप प्रमुख अशोक यादव  ,अब्दुल रहमान,अयुब अली,बदरूल हक, रामू भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर : मोहर्रम को लेकर बिहपुर में निकला फ्लैग मार्च ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – 20 अगस्त को होने वाले मोहर्रम त्यौहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहपुर पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला । इंस्पेक्टर अमर विश्वास एवं बिहपुर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार ,खरीक ओपी प्रभारी पंकज कुमार एवं नदी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सहित बिहपुर के दारोगा उपेन्द्र मुखिया, सतेंद्र प्रसाद सिंह,राघव कुमार ,रवि कुमार भी शामिल थे । फ्लैग मार्च बिहपुर थाने से निकलकर झंडापुर ,गौरीपुर बभनगामा औलियाबाद,मिल्की ,मड़वा,सोहड़ी,हरिओ, भवानीपुर, खरीक होते बिहपुर थाने पहुंचकर समाप्त हुआ । इस दौरान लोगों को बकरीद पर्व पर शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई […]