April 9, 2022
मोजाईक आर्ट के तर्ज पर पांच लाख आठ हजार दीपों से आठ हजार स्क्वायर फीट मे बने प्रभु श्रीराम के प्रतिमा को बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले कलाकारों को मां शाकंभरी सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया सम्मानित // GS NEWS
उपलब्धिनिभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 Bकलाकार अनिल ने कहा इस पुरस्कार का सारा श्रेय अरिजीत सारस्वत चौबे को जाता है निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, राम नवमी के अवसर पर भागलपुर के लाजपत पार्क में 7 अप्रैल को भागलपुर ने इतिहास रचा। भागलपुर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया।शाकमबरी सेवा ट्रस्ट की ओर से पांच लाख आठ हजार हजार दीपों से प्रभू श्रीराम की भव्य प्रतिमा बनाकर इतिहास में नाम दर्ज करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर अपने भागलपुर के नाम को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है। इन कलाकारों को सम्मानित करने वाले मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जदयू नेता संजय कुमार साह, पूर्व महापौर दीपू भुवानिया, उप महापौर […]