Tag Archives: Motorcycle v

Noimg

मोटरसाइकिल व नकद रुपये लूटने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने दबोचा | |GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मोटरसाइकिल व नकद रुपये लूटने वाले चार आरोपितों को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित रंगरा ओपी के उसरहिया निवासी बिहारी पासवान, झल्लूदास टोला निवासी कैलाश कुमार, सिमरिया निवासी मुकेश मंडल, इस्माइलपुर निवासी राणा कुमार हैं. आरोपितों ने छह सितंबर को लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपित के पास से लूटी हुई स्पलेंडर बाइक, मोबाइल व 6950 रुपये बरामद किये हैं. रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि छह सितंबर को ग्रूप लोन आफिसर से 99 हजार रुपये व बाइक लूट ली थी. ग्रूप लोन आफिसर कटिहार जिला के फलका निवासी प्रदीप पासवान से अपराधियों ने उसरेहिया 14 नंबर रोड पर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक […]