Tag Archives: Mparwasi pakshon

मप्रवासी पक्षियों के शिकार में दो शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया और खगड़िया वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पसराहा से दो शिकारी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कूट सरार, व्हाइट आयड पोचार्ड, कुर्चिया बत्तख, वुड सैंडपीपर और भूरा चौबाहा प्रजाति के चार प्रवासी पक्षी बरामद किए गए। इन पक्षियों का शिकार वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गैरजमानती और संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। शिकारी की पहचान और गिरफ्तारीगिरफ्तार आरोपितों की पहचान खगड़िया पसराहा के रहने वाले सुखी मुनि और रमण कुमार के रूप में हुई है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि पसराहा चौक के पास प्रवासी पक्षियों का शिकार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद नवगछिया और खगड़िया वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी […]