October 30, 2022
मंजूषा कलाकार मनोज पंडित द्वारा उकेरी गई 51 हजार कच्चे बांस के सूप और डाला पर मंजूषा कलाकृति || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी विदेशों में भी इस बार दिखेगी सूप व डाला पर मंजूषा कलाकृति भागलपुर के अंगजनपद की धरोहर व लोककला मंजूषा पूरे विश्व में बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाती जा रही है, यह लोककला बिहुला विषहरी चांदो सौदागर पर आधारित है, भागलपुर के मंजूषा कलाकार मनोज पंडित और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा इस बार महापर्व छठ पर 51 हजार कच्चे बांध के और डाला पर मंजूषा कलाकृति का निर्माण किया गया है, यह अपने देशों के कई राज्यों के अलावे विदेशों में भी इस बार मनोज पंडित की बनाई सूप और डाला पर मंजूषा कलाकृति दिखेगी। मंजूषा गुरु के नाम से जाने जाने वाले मनोज पंडित के निर्देशन में उनके परिवारों द्वारा 51 हजार कच्चे […]