Tag Archives: muharram

Noimg

नवगछिया सहित आसपास के प्रखंडों में शांतिपूर्ण रूप में मनाया गया मुहर्रम || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियापर्व त्यौहारमुहर्रमAMBA0

नवगछिया। नवगछिया सहित आसपास के रंगरा, गोपालपुर, इस्माईलपुर और खरीक प्रखंडों में मुहर्रम का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण रूप में मनाया गया। इस मौके पर नवगछिया बाजार में सुबह ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम का जुलूस निकला। बाजार में मनियामोर, मख्खातकिया, मुमताज मोहल्ला से निकले जुलूस में युवाओं ने लाठी, भाला, तलवारबाजी का करतब दिखाया। मुमताज मोहल्ला द्वारा निकाली गई तिरंगा की झांकी लोगों को काफी पसंद आई। जुलूस के दौरान हर साल की भांति इस वर्ष भी शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। मौके पर निवर्तमान नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह गोपालपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, पुनामा प्रताप नगर के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव सहित कई अन्य लोग जुलूस के साथ-साथ चल […]

Noimg

जुल्म के खिलाफ लडते हुए हज़रत इमामे हुसैन शहीद हो गए : मौलाना अबूल कलाम || GS NEWS

अजब - गजबकोसीजगदीशपुरनवगछियाAMBA0

जलसे मे सीमांचल के हजरत मौलाना अबूल कलाम ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि हजरत इमामे हुसैन हमेशा जुल्म के खिलाफ रहते थे। दुनिया वाले को यह पैगाम दिया कि किसी जालिम के सामने झुकना नही है, उसका डटकर मुकाबला करना है। नवगछिया। बिहपुर जामा मस्जिद के सामने बुधवार को जश्न ए शौहदाए कर्बला कांफ्रेंस आयोजित किया गया। जलसे की सदारत बिहपुर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी व जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। जलसे मे पूर्णिया के शायरे इस्लाम सावान रजा, भागलपुर के शायरे इस्लाम शमस तबरेज, शायरे इस्लाम नुर उद्दीन ने एक से बढकर एक हजरत इमामे हुसैन की शान में ऩाति कलाम सुनाया। […]

Noimg

मोहर्रम की दसवीं पर ताजिया में हजारों की संख्या में सड़कों पर दिखे पैकर || GS NEWS

उपलब्धिपर्व त्यौहारभागलपुरमुहर्रमAMBA0

पूरे शहर में या अली या हुसैन की सदा गूंजती रही भागलपुर: मोहर्रम की दसवीं पर कोतवाली इलाके से निकाला गया ताजिया आकर्षण का केंद्र बना रहा। कोतवाली इमामबाड़ा से पैकर 2:35 मिनट पर ताजिया लेकर शाहजंगी के लिए रवाना हुए। काजीबलीचक मार्ग और तातारपुर चौक पर पैकरों का हुजूम देखा गया। इस दौरान या अली या हुसैन की सदा गूंजती रही। जुलूस में हजारों की संख्या में पैकर और आम लोग शामिल हुए। ताजिया जुलूस तातारपुर चौक, मुस्लिम हाई स्कूल होते हुए रेलवे समपार से गुजरकर शाहजंगी कर्बला मैदान गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की मौजूदगी रही ताकि विधि व्यवस्था सुचारू रूप से कायम रहे। जिला और पुलिस प्रशासन ने जुलूस की निगरानी ड्रोन […]

Noimg

मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक उतरे सड़कों पर || GS NEWS

पर्व त्यौहारपुलिसबिहारभागलपुरमुहर्रमAMBA0

भागलपुर: जिले में मोहर्रम त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी आनंद कुमार ने सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सभी इमामबाड़ों और पहलाम स्थलों का दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सबसे पहले जिलाधिकारी और सीनियर एसपी सराय इमामबाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और खलीफा से पैकर को होने वाली संभावित समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद, दोनों अधिकारी पहलाम स्थल सहजंगी पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न […]

Noimg

मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन || GS NEWS

पर्व त्यौहारबिहारभागलपुरमुहर्रमAMBA0

भागलपुर: मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से मुलाकात की। इस दौरान कमेटी ने लिखित रूप में होने वाली सभी समस्याओं के समाधान के लिए जानकारी देते हुए आवेदन सौंपा। आवेदन में नगर निगम से साफ-सफाई एवं लाइटिंग, जल आपूर्ति के लिए टैंकर, मेडिकल टीम की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं शौचालय वाहन की व्यवस्था के साथ बैरिकेडिंग एवं अन्य समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई। महापौर डॉक्टर बसुंधरा लाल ने मुहर्रम त्यौहार पर नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में संयोजक डॉक्टर फारूक अली, संरक्षक डॉक्टर मजहर अख्तर, सहसंयोजक डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन, सहसंयोजक महबूब आलम, रेनू सिंह, जुम्मन अंसारी, निजात अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी, जाबिर अंसारी आदि मौजूद थे। AMBA

Noimg

मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहारबैठकबोल बममुहर्रमसावनAMBA0

नवगछिया : मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यायल के सभागार में शांति समिति की बैठक किया. बैठक में विधि व्यवस्था व शांति को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. सभी पदाधिकारी को संवेदनशील व सचेत रहने के लिए कहा गया है. मुहर्रम को लेकर एक सौ स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है| सभी पदाधिकारी को कहा गया हैं कि जिन जगहों पर आपकी प्रतिनियुक्ति हुई वहां पर समय से पूर्व एक जाकर स्थल को देख ले. जिन थानों में शांति समिति की बैठक अभी नहीं हुई उन थानाध्यक्षों से कहा गया कि शांति समिति की बैठक कर ले. गत वर्ष छोटी मोटी घटना को छोड़कर सभी जगहों पर शांति […]

Noimg

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबैठकमुहर्रमAMBA0

मुहर्रम में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई नवगछिया। आगामी 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम‌ पर्व को लेकर बिहपुर औऱ झंड़ापुर थाना परिसर में बुधवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बिहपुर थाने में बैठक की अध्यक्षता बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित व झंडापुर थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। मौके पर कहा गया कि मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। डीजे बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजे जप्त होगा। मुहर्रम कमेटियों ने जुलूस के रास्ते में बड़े-बड़े पेड़ की छंटाई के बारे में समस्या उठायी। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम, जिप सदस्य मोईन राइन, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल सहित दर्जनो जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन मौजूद थे। AMBA

मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न करने को लेकर नवगछिया SDM नें किया दंडाधिकारी को तैनात ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मुहर्रम में शांति पूर्वक संपन्न करने को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने दंडाधिकारी ने तैनात किया। भवानीपुर ओपी में 11 जगहाें दंडाधिकारी को तैनात किया। बिहपुर थाना में 20 स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया। झंडापुर ओपी में 10 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात किया गया। खरीक थाना में 12 स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया हैं। नवगछिया थाना में 10 स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया। परवत्ता में तीन स्थानों, कदवा में दो स्थानों, गोपापुर में 17 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात किया गया। इस्माइलपुर थाना में तीन स्थानों, रंगरा में आठ स्थानों पर, ढोलबज्जा में एक स्थानों में दंडाधिकारी को तैनात किया गया। नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। DESK 04