July 18, 2024
थाना परिसर में लगा मुहर्रम का मेला, शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित || GS NEWS
आयोजनभागलपुरमुहर्रमसन्हौलाAMBAभागलपुर जिले के सन्हौला थाना परिसर में मोहर्रम का मेला शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। मेला में इतनी भीड़ थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं थी। थाना परिसर की तंग जगह के कारण मेले में आए लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेला की विधि व्यवस्था के लिए बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय, अंचल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार और थानाध्यक्ष चंदन कुमार उपस्थित थे। जदयू के वरिष्ठ नेता शुभांन्द मुकेश भी लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे। मेले में केवल एक ही गेट होने के कारण अनहोनी की आशंका बनी रही। जगह की कमी के कारण महिलाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा। सन्हौला थाना परिसर में आयोजित इस मेले में […]