Tag Archives: Mukhy abhiyanta ne

Noimg

मुख्य अभियंता ने नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न कटाव स्थलों का किया निरीक्षण ,हर हाल में 15 जून तक कटाव निरोधी कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के अंतर्गत चल रहे गंगा व कोसी नदियों में जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का जायजा कटिहार के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ई रणवीर प्रसाद के साथ किया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता व संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञानीदास टोला में कराये जा रहे कार्य की प्रगति का अवलोकन किया.उन्होंने हर हाल में कटाव निरोधी कार्य 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने ज्ञानीदास टोला में दिन-रात कार्य करने का निर्देश दिया.उन्होंने बताया गंगा दशहरा के दिन से गंगा सहित अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है.अतएव हर हाल में […]

मुख्य अभियंता ने लिया कटाव निरोधी कार्यों का अधिकारियों संग लिया जायजा ,स्पर संख्या पाँच एन वन पर  दिया नए सिरे से काम कराने का निर्देश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रथंड के बिंद टोली -इस्माइलपुर तटबंध के बीच करोड़ों की लागत से चल रहे कटाव निरोधी कार्य सैदपुर गांव के समीप स्पर संख्या पाँच एन वन पर कराया गया कटाव निरोधी कार्य गुरुवार की रात को ध्वस्त हो जाने की जानकारी मिलने के बाद मुख्य अभियंता कटिहार ई अनिल कुमार  अधीक्षण अभियंता भागलपुर एवं कार्यपालक अभियंता नवगछिया के साथ निरीक्षण किया. ई अनिल कुमार ने बताया कि नदी के जलस्तर में अभी वृद्धि होना शुरु भी नहीं हुआ है कि  नदी का दबाव विभिन्न स्परों पर बनने लगा है . उन्होंने बताया कि जिस तरह से नोज का नुकसान हुआ है.काफी गंभीर है. पुन:नये सिरे से इस स्पर का पुनर्स्थापन कार्य करवाने का निर्देश दिया गया […]