December 20, 2020
बिहपुर गुवारीडीह : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं अविनाश के प्रेरणा स्रोत || GS NEWS
जयरामपुर गुवारीडीहनवगछियाDESK 02नवगछिया – ग्रामीण स्तर से गुवारीडीह टीले पर सर्च अभियान चलाकर पुरावशेषों को इकट्ठा करने वाले अविनाश कुमार के प्रेरणा स्रोत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. अविनाश कहते हैं कि एक समय जब मुख्यमंत्री विकास यात्रा पर बराबर जा रहे थे तो उस समय यात्रा के क्रम में ही एक जगह पर उन्होंने एक टीले की खुदाई का निर्देश दिया तो उससे कई पुरानी चीजें निकली थी और वह इलाका लोगों के नजरों में आ गया. अविनाश ने कहा कि अखबार में खबर देखने के बाद उसके मन में विचार आया कि उनके जमीन पर भी एक टीला है, हो सकता है कि उस टीले पर भी पुरावशेष हो. इसके बाद अविनाश ने कुछ ग्रामीण मित्रों की सहायता से सर्च अभियान […]