Tag Archives: mumbai

Noimg

मुबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के द्वारा नए साल में पक्षियों को लगाया जायेगा रिंग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गंगा प्रसाद झील सहित अन्य झीलों पर मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के द्वारा पक्षियों को रिंग लगाने का कार्य किया जाएगा यह जानकारी गुरुवार को मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के सहायक निदेशक पी सत्य सेलवम द्वारा स्थानीय पक्षी विशेषज्ञ अरविंद मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से दिया.उन्होंने कहा कि पक्षियों की गणना को लेकर के रिंग लगाने का कार्य जरूरी है. इसकी भागलपुर जिले से शुरुआत की जा रही है. नवगछिया सहित अन्य इलाकों में जैसे गंगा प्रसाद झील, डिमहा, बोचाही, तिनटंगा करारी आदि जगहों पर पक्षियों का सर्वेक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया है. सहायक निदेशक पी सत्य सेलबम ने कहा कि जिस तरह से यहां पक्षियों का ठहराव है इसलिए यहां से कार्य शुरू […]

मुंबई, गुजरात व देहरादून से आए पर्यटकों ने कदवा पहुंच कर देखा गरूड़ ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार को मुंबई, गुजरात व देहरादून से आए पर्यटक के रूप में पक्षी प्रेमियों ने कदवा पहुंच कर गरूड़ को देखा. जहां मुंबई नेचर हिस्ट्री सेंटर के डायरेक्टर डॉ विभाष पाण्डव, डिप्टी डायरेक्टर डॉ नीता शाह, एसिस्टेंट डायरेक्टर डॉ सथ्या सेल्वम, डॉ सुब्रत देवदत्ता, मिस्टर साहेल महा, रिसर्च फ्लॉप शारदा सिन्हा, खुशबू रानी, सुभेज्ञा तपेक्षणी, सामुदायिक संरक्षण पर काम कर रहे अहमदाबाद गुजरात से आए डॉ प्रणव कुमार व देहरादून से आए अमृता लाहा के साथ मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा भी मौजूद थे. सभी ने गरूड़ सेवियर डॉ नगीना राय, राजीव कुमार, त्रिदेव कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार, मुकेश सर, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह व गोलू कुमार के साथ मवि खैरपुर कदवा, गंगानगर, काशीपुर व […]