Tag Archives: murder news

BHAGALPUR NEWS : आइसक्रीम नहीं खिलाने पर अपराधियों ने विक्रेता के मुंह में कट्टा घुसाकर मारी गोली, मौत || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

भागलपुर में अपराध बेलगाम हो गया है। अपराधियों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार रात करीब 11:30 बजे मेले में आइसक्रीम नहीं खिलाने पर अपराधियों ने विक्रेता को गोली मार दी। वारदात जीछो पोखर के पास हुई, जहां श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा था। मृतक की पहचान सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र सन्टू तांती उर्फ दुखन तांती (28) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मेला में दुखन आइसक्रीम बेच रहा था। तभी कुछ अपराधी किस्म के युवक पहुंचे और मुफ्त में आइसक्रीम की मांग की। मना करने पर एक युवक ने दुखन के मुंह में पिस्तौल घुसाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर […]