Tag Archives: Murga ghusne pr

Noimg

मुर्गा घुसने पर हुई मारपीट, बाद में हुआ समन्वय ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरमारपीटDESK 04 B0

नारायणपुर: शुक्रवार को मधुरापुर के वाम काली मंदिर परिसर में मु सागीर अली का मुर्गा घुस जाने के बाद भोला कसेरा और राजा कसेरा के साथ मारपीट की घटना हुई। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई। शनिवार को उपप्रमुख अशोक यादव की अध्यक्षता में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया गया। इस समन्वय बैठक में समाजसेवी मु शकील अहमद, मु समीम अली, शोएब अली और मनोज शाह भी शामिल हुए। भोला कसेरा, राजा कसेरा, सागीर अली और समीम अली ने बताया कि वे अब आपस में समझौता करेंगे और मुकदमा नहीं लड़ेंगे। इस समझौते की जानकारी भवानीपुर पुलिस को भी दे दी गई है। DESK 04 B