Tag Archives: N C C ke

Noimg

एनसीसी के कमांडेंट ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में बुधवार को एनसीसी के बिहार बटालियन के कमांडिंग सत्रह के ऑफिसर देवाशीष सिंह, हवलदार प्रमोद सिंह ने निरीक्षण कर विद्यालय में एनसीसी छात्रों से मिलकर जानकारी लिया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभंजन, कुमार सिंह,एनसीसी के एएनओ रामानंद पासवान सहित छात्र सत्यम कुमार,प्रिंस कुमार,अंबुज कुमार, नवनीत कुमार,प्रियांशु कुमार,तन्मय राणा सहित एनसीसी के अन्य छात्र मौजूद थे। मौके पर देवाशीष सिंह ने निरीक्षण को संतुष्ट बताते हुए कहा कि यहां एनसीसी छात्रों का अभ्यास निरंतर होता है और इस बारे में उसे बारीकी से बताया जाता है। जिसको लेकर एनसीसी से संबंधित छात्रों को कई जानकारी देते हुए टिप्स को भी साझा किया। DESK 04 B

एनसीसी के कर्नल ने किया बाल भारती विद्यालय का निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – 23 बिहार बटालियन एनसीसी के कर्नल राजवीर सिंह ने बाल भारती विद्यालय का निरक्षण किया. उनके साथ में एस एम प्रकाश जगदले, हवलदार शुभम कुमार आदिथे भी उपस्थित थे. विद्यायल के प्राचार्य नवनीत सिंह एवम प्रशासक डी पी सिंह ने बुके देकर स्वागत किया, वहीं विद्यालय के उपाधक्ष अजय कुमार रूंगटा, सदस्य नरेश केडिया ने कर्नल राजवीर सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. कर्नल ने सारे एनसीसी कैडेट्स को सेना से जुडी बातों को बताया साथ ही एनसीसी क्लास के बारे मे जेसीआई संध्या कुमारी से पूछताछ की इसके बाद एनसीसी ऑफिस जाकर एनसीसी ऑफिसर विकाश पांडेय से मिलकर सभी कागजातो से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने सुन्दर कार्य के लिए सभी को सराहा. DESK 04

एनसीसी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एसएम कॉलेज में दो बिहार गर्ल्स बटालियन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,राष्ट्रीय कैडेट कोर दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर द्वारा एनसीसी डे के पूर्व संध्या पर सुंदरवती महिला महाविद्यालय के प्रशाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के गर्ल्स केडेट्स ने भाग लिया, वही कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर उदय थापा ने एनसीसी की 3 कैडेट्स को प्रोन्नति सम्मान के तहत बैच देकर सम्मानित किया, वहीं उन्होंने बताया कि एनसीसी डे हर वर्ष 27 नवंबर को मनाया जाता है जिसकी तैयारी पूरी जोर-शोर से की गई है वहीं कार्यक्रम के दौरान कैडेट को अनुशासन और देश के प्रति सेवा भाव बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। DESK 04