Tag Archives: n t p c kahalgaon me

Noimg

एनटीपीसी कहलगांव ने निःशुल्क मोतियाबिंद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

शिविर में 130 मरीजों की आंखों में लौटाई रोशनीप्रदीप विद्रोहीभागलपुर : एनटीपीसी कहलगांव ने अपनी सीएसआर पहल के तहत आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 510 चयनित मरीजों में से 382 मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और उन्हें स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी दी गई।एनटीपीसी कहलगांव द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में संदीप नायक , परियोजना प्रमुख (कहलगांव) की उपस्थिति में मरीजों को ऑपरेशन के बाद चश्मे, दवाएं, आवश्यक बर्तन और कंबल प्रदान किए गए। सभी मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल की सुविधा दी गई है। शेष चयनित मरीजों का उपचार और ऑपरेशन प्रक्रिया जारी है।एनटीपीसी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनकी देखभाल सुनिश्चित करना है। […]

Noimg

एनटीपीसी कहलगाँव में बालिकाओं के टैलेंट शो के प्रदर्शन के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान -2023 का किया गया समापन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

एनटीपीसी कहलगाँव में नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत आयोजित चार सप्ताह तक चले बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2023 का समापन समारोह अंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियों के बीच सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथी श्री डीएसजीएसएस बाब्जी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) ने श्रीमति डी रत्नाकुमारी, अध्यक्षा (सुजाता लेडिज क्लब)एवं श्री नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव), तथा श्रीमति वी. विंदु, अध्यक्षा (सृष्टि समाज) सभी महाप्रबंधकगण एवं उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप-प्रज्ज्वलन कर एनटीपीसी गीत के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि श्री डीएसजीएसएस बाब्जी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) नें अपने उद्बोधन में बच्चियों की प्रतिभा और हुनर की प्रशंसा करते हुए ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में बच्चियों के साथ-साथ उनके […]

एनटीपीसी कहलगांव में बालिकाओं के टैलेंट शो के प्रदर्शन के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का किया गया समापन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी /भागलपुर भागलपुर, एनटीपीसी कहलगांव में निगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित 4 सप्ताह तक चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का समापन समारोह अंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अरविंद सिन्हा परियोजना प्रमुख कहलगांव ने सभी महाप्रबंधक गण, सृष्टि समाज के सदस्या एवं उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एनटीपीसी ने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कहलगांव में 23 मई से 19 जून 2022 तक भागलपुर एवं गोड्डा जिले की सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाओं हेतु आयोजित किया गया ।जिसमें 1 माह तक चलने वाले आवासीय कार्यक्रम में छात्राओं के लिए प्रारंभिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग, क्रीडा एवं आत्मरक्षा […]

एनटीपीसी कहलगांव में हुआ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, एनटीपीसी कहलगांव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया lनैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय एवं सृष्टि समाज के सहयोग से नि:शुल्कमोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारम्भ मुख्य महाप्रबंधक अरविंद सिन्हा एवं अध्यक्षा रूपाली सिन्हा सृष्टि समाज ने नेत्र शिविर-2022 का शुभारंभ किया। मुख्य महाप्रबंधक ने इस अवसर पर सृष्टि समाज, एनटीपीसी चिकित्सालय एवं नेत्र शिविर मे लगे परियोजना के आसपास के गॉवों को मोतियाबिंद मुक्त समाज बनाने हेतु प्रेरित किया । इस क्रम में इस वर्ष परियोजना प्रभावित इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये कुल चार सौ मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया, जिनका ऑपरेषन जीवन ज्योति चिकित्सालय के डा0 विनोद कोलहतकर, नेत्र चिकित्सक एव डीबी आई फाउडेशन कोलकोता […]