April 5, 2023
एनटीपीसी पावर ग्रिड से निकले जहरीले राख से बन रहा केमिकल युक्त सड़क ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04नए एक्सपेरिमेंट से लाभुक हो रहे हैं दो अलग अलग राज्य, ग्रामीण स्तर पर कवायद जारी भागलपुर के कहलगांव स्थित एनटीपीसी में लंबे अरसे से राखो का अंबार लगा रहता था। पड़े राख के ढेर से वातावरण काफी प्रदूषित भी हो जाता है और एनटीपीसी में काम करने वाले कर्मचारी मजदूर व आस-पास के ग्रामीणों को भी केमिकल युक्त राख से काफी क्षति पहुंचती है। लोगों के आंख और फेंफडे प्रदुषण से काफ़ी प्रभावित होते हैं। आए दिन यहां के लोगों को कई तरह की सास की बीमारियों का सामना करना पड़ता है । बता दें कि कई मेट्रिक टन जहरीला राख एनटीपीसी के पावर ग्रिड से प्रतिदिन निकलता है,और रखरखाव की कमी के कारण लंबे समय से एनटीपीसी की […]