Tag Archives: Nadi ke kinare bhishan katav

जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी किनारे भीषण कटाव, कटावरोधी कार्य ध्वस्त ||GS NEWS

कटावकोसीDESK 1010

भागलपुर में कोसी नदी असमय कटाव कर रही है। नवगछिया अनुमंडल के जहांगीरपुर बैसी में कटावरोधी कार्य पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और जमींदोज हो गया है। वहीं, कटावरोधी कार्य का निचला हिस्सा कोसी में समा गया है। असमय कटाव से ग्रामीण डरे हुए हैं और जिम्मेदारों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। कटाव पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। जल संसाधन विभाग कटाव को नजरअंदाज कर रहा है। यदि यही स्थिति बनी रही और प्रशासन सुस्त रहा, तो हालात बिगड़ सकते हैं। कटावरोधी कार्य की स्थिति एक महीने में पूरी तरह से बदल गई है। वर्ष 2022-23 में हुए भीषण कटाव में 50 से अधिक मकान कोसी में समाहित हो गए थे। इसके बाद, […]