Tag Archives: Nadi thana antargat

Noimg

नदी थानांतर्गत मद्य निषेध कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर 2024 को नदी थाना टीम ने राय जी बहियार स्थित मांगन राय के खेत से कुल 15 लीटर देशी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया था। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 42/24, धारा 30 (ए)/30 (सी)/30 (डी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी कैला यादव उर्फ विभाष यादव (पिता नंदू यादव) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं, मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बुधवार को कांड के अभियुक्त कैला यादव उर्फ विभाष यादव को झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद से गिरफ्तार किया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

Noimg

नदी थानांतर्गत मद्य निषेध कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 22 नवंबर 2024 को नदी थानांतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध की गई छापामारी में ग्राम आहुति स्थित रामपुकार ऋषिदेव के घर से कुल 26 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 35/24 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 02 दिसंबर को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नदी थाना क्षेत्र के आहुति निवासी रामपुकार ऋषिदेव पिता स्व प्यारे ऋषिदेव को नवगछिया जीरोमाईल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK 04 B