Tag Archives: nagar

Noimg

पुनामा प्रताप नगर हाईस्कूल के पास घायल उल्लू का रेस्कू ||

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के पुनामा प्रताप नगर में हाईस्कूल के पास घायल उल्लू का रेस्कू किया गया. बताया गया कि हाइस्कूल के पास ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उल्लू को देखा. अभितेष कुमार ने घायल उल्लू को अपने घर लेकर आ गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना भागलपुर के वन विभाग को दिया. वन विभाग के राकेश कुमार यादव अपने सहयोगी के साथ पुनामा प्रताप नगर के अभितेश कुमार के घर पहुंचे. शिवम कुमार, सोनू कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, सत्यम कुमार ने घायल उल्लू को वन विभाग की टीम को सौंप दिया. वन विभाग के टीम घायल उल्लू को इलाज के लिए सुंदरवन लेकर गई. DESK 04

नवगछिया बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती हेतु छापेमारी 30 किलो कैरी बैग (पन्नी) जब्त || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों के साथ नवगछिया बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती हेतु छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 30 किलो कैरी बैग (पन्नी) जब्त किया गया। साथ ही व्यापारिक व्यवहार करने के विरूद्ध तीन किराना दुकानों सरयुग साह, रमेश खेमका एवं सजन चौधरी  दुकानदारों से कुल 11500 / ग्यारह हजार पाँच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लगातार नवगछिया बाजार में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है साथी छापेमारी कर प्लास्टिक यूज कर रहे दुकानों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी जारी रहेगी। DESK 04

अकबरनगर मे नगर पंचायत भवन का उदघाटन विधायक डॉ प्रो.ललित नारायण मंडल ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर किया ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर ,अकबरनगर मे नगर पंचायत भवन का उदघाटन विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल,बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने संयुक्त रुप से फिता काट कर एंव दिप प्रज्वलित कर उदघाटन किए।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने संम्बोधित करते हुए बताया कि अकबरनगर नगर पंचायत के लोगों को प्रखंड ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पडेगा।अब अकबरनगर नगर पंचायत के लोगों को अकबरनगर दुर्गा स्थान के नगर पंचायत भवन मे सभी कार्य किए जाएंगे। जो भी विकास का कार्य अबरुध रह गया था।उस कार्य मे तेजी आएगी।साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने संम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत के लोगों को जो समस्याओं हो वो सभी हमारे दुरभाष पर सुचना दे ताकि सारी समस्याओं को दुर कर सके।इस […]