Tag Archives: Nagar Nigam ke Karan Bhagalpur ke ek ward mein ho rahi ladkiyon ki shaadi mein kathinai

नगर निगम की उदासीनता के कारण भागलपुर के एक वार्ड की लड़कियों की शादी में हो रही है कठिनाई || GS NEWS

नगर निगमDESK 1010

भागलपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से शहर में विकास कार्य किए गए हैं, फिर भी कई मोहल्लों की तस्वीर अब तक नहीं बदल सकी है। भागलपुर के लालूचक वार्ड-47 में मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी भर जाने से मोहल्ले में कई लोगों की शादी टूट रही है। सड़क पर जलजमाव के कारण कई लड़कियों की शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ रही है। दरअसल, मुख्य सड़क नाले के पानी से जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। ऐसे में दरवाजे पर बारात कैसे आएगी, यह चिंता लोगों को सता रही है। DESK 101