Tag Archives: nagar nigam ke taht

नगर निगम के तहत चलने वाले प्लास्टिक रीसाइकलिंग बैंक में बाल श्रम उन्मूलन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, एक तरफ जहां सरकार बाल श्रम उन्मूलन को प्राथमिकता देते हुए बच्चों को समुचित व्यवस्था देने की बात कर रही है ,उसके सर्वांगीण विकास की बात कर रही है तो दूसरी तरफ एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, भागलपुर नगर निगम के सौजन्य से चलने वाले प्लास्टिक रीसाइकलिंग बैंक में महज 12 साल के बच्चे को काम करते देखा गया, बताते चलें कि नगर निगम के सौजन्य से प्लासिटक रिसाईकिलिंग बैंक का उद्घाटन 24 दिसंबर2021को हुआ था। वही इसका संचालन तो जरूर शुरू हो गया । लेकिन सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार यहां पर बाल श्रम उल्लंघन लगातार किया जा रहा है। छोटे बच्चों से बोतल चुनवा कर यहां पर मंगाया जाता […]