October 3, 2023
नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी आदित्य जायसवाल को उनके पदभार से हटाने को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन | | GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर, नगर सफाई कर्मचारी संघ नगर निगम, भागलपुर कार्यकारीणी समिति की बैठक लड्डू हरि की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिनांक 19 सितंबर को वेतन मांगने के आरोप में हटाए गए – ” कर्मचारीयों एवं आदित्य जयसवाल स्वास्थ्य शाखा प्रभारी नगर निगम के द्वारा एक मेहतर जाति सफाई कर्मचारी एवं प्रभाग प्रभारी को गाली-गलौज करने पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में तीन प्रभारी राजेश कुमार, वार्ड नं० 30. सागर हरि वार्ड नं0 21, लड्डू हरि वार्ड नं0 32 जो सभी मेहतर जाति से और बिक्की राय ट्रेक्टर चालक को सिर्फ वेतन मांगने के. आरोप में कार्य से हटाया गया, जो हमारे मौलिक अधिकार का हनन है। वेतन नहीं मिलने पर वेतन मांगना कोई अपराध नहीं था फिर भी […]