September 29, 2022
नवगछिया के कई वार्ड में सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें किया जनसंपर्क, कहा – चरखा छाप आपका छाप || GS NEWS
नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babulनवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) पद के प्रत्याशी सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें अपनी माता सोनी देवी के चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर नगरपरिषद के बाजार के कई बार्ड में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया । मौके पर टीएन यादव नें कहा कि इस बार जनता मूड बना चुकी हैं और नगर परिषद की जनता सोनी देवी के चरखा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने को तैयार हैं । मौके ओर उनोहनें कहा कि उनके पिता स्वर्ग० विनोद यादव का नवगछिया के लिए देखा गया सपना पूर्णरूपेण पूरा होगा यह जनता से हमारा वादा हैं । Barun Kumar Babul