Tag Archives: nagar parishad

नवगछिया के कई वार्ड में सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें किया जनसंपर्क, कहा – चरखा छाप आपका छाप || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) पद के प्रत्याशी सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें अपनी माता सोनी देवी के चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर नगरपरिषद के बाजार के कई बार्ड में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया । मौके पर टीएन यादव नें कहा कि इस बार जनता मूड बना चुकी हैं और नगर परिषद की जनता सोनी देवी के चरखा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने को तैयार हैं । मौके ओर उनोहनें कहा कि उनके पिता स्वर्ग० विनोद यादव का नवगछिया के लिए देखा गया सपना पूर्णरूपेण पूरा होगा यह जनता से हमारा वादा हैं । Barun Kumar Babul

बोली उपसभापति प्रत्याशी रश्मि रथी – सासु माँ को मिला जनता का आशीर्वाद,अब बहु की बारी

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022भागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022 के नामांकन की समाप्ति के बाद समीक्षा हुई जिसमें वार्ड 19 में दो प्रत्याशी के नामांकन होने के बाद आवेदन में त्रुटि होने के कारण व नियमावली के नियमानुसार नहीं होने के कारण नगर परिषद के वार्ड 19 के एक आवेदक का नामांकन रदद् कर दिया गया जिसके फलस्वरूप वार्ड 19 से हेमलता देवी पति कृष्ण देव यादव उर्फ़ केडी यादव निवरोध निर्वाचित हुई हैं । वहीं समीक्षा के बाद घोषणा के बाद हेमलता देवी के परिजनों एवं समर्थकों में हर्ष का माहौल हैं वहीं उनकी पुत्रवधु रश्मि रथी नवगछिया नगर परिषद के उपसभापति पद की दावेदारी में हैं । समीक्षा होने के बाद उपसभापति पद के उम्मीदवार रश्मि पति पति पूर्व पार्षद सह वर्तमान […]

नवगछिया के वार्ड पार्षद ने लगाया नगर परिषद के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने नगर परिषद नवगछिया द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कहते हुए वरीय पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. इस बाबत अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एक बने हुए नाले का फिर से टेंडर कर पुनः नाला निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 17 में एक बनी हुई सड़क का टेंडर निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने जब पदाधिकारी को पत्र लिखा तो टेंडर रद कर दिया गया. फिर से उक्त सड़क का टेंडर निकला जा रहा है. अजय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की न तो जनसंख्या बढ़ी […]