Tag Archives: nagarpara

Noimg

नगरपारा दक्षिण के मनरेगा भवन में चोरी , केस दर्ज || GS NEWS

घटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

प्रतिनिधि , नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा गांव में मनरेगा भवन का ताला तोड़ कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले में नगरपारा दक्षिण पंचायत की मुखिया अन्नपूर्णा देवी ने भवानीपुर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि चोरों ने लैपटॉप,पंखा सहित अन्य जरूरी कागजात चोरी कर लिया है. ज्ञात हो कि मनरेगा भवन में पंचायत स्तरीय आरटीपीएस काउंटर भी चलाया जा रहा था.भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. AMBA

Noimg

नगरपारा उत्तर पंचायत के केंद्र संख्या- 44 आंगनवाड़ी में पोषण पखवाड़ा मेला का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा उत्तर पंचायत के केंद्र संख्या- 44 आंगनवाड़ी भवन में गुरुवार को पोषण पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नारायणपुर मीना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका अमृता प्रीतम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमरजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजन पोषण अभियान के अंतर्गत सही पोषण देश रोशन विभिन्न प्रकार के हरी साग-सब्जी व मोटे अनाज का स्टॉल लगाया गया था। इस पोषण पखवाड़ा मेले में शामिल सभी पंचायत के सेविकाओं को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नारायणपुर द्वारा निर्देश दिया गया। सभी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पोषण अभियान के अंतर्गत सभी गतिविधि को लाभुकों के बीच रखें और समझाएं ताकि जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे और कुपोषण भगाने में मदद मिल सके। इस मेले में सेविका अराधना […]

नारायणपुर : 50 हजार की बकरी बकरा की चोरी // GS NEWS

अपराधनवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नगरपारा उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य नारायणपुर गांव के नीरो यादव के घर से स्कार्पियो सवार अज्ञात चोर ने करीब पचास हजार की बकरी बकरा चोरी कर लिया। बकरी चोरी जब होने लगा उस समय बकरियां चिल्लाने लगी तो नीरो यादव का नींद खुला। नींद खुलने के बाद उसने देखा कि स्कार्पियो पर हथियार से लैस चोर बकरी को चोरी करके ले जा रहा है।हल्ला करने पर वह बकरी को चुरा कर भाग गया। इस बाबत नीरो यादव ने भवानीपुर ओपी में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन देते हुए कार्रवाई का मांग किया है। और चोरी किए गए बकरी, बकरा का अनुमानित कीमत 50 हजार बताया है। DESK 04 B