February 12, 2022
पूसा नई दिल्ली के 60वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के द्वारा सबौर भागलपुर के रहने वाले डॉ रविंद्र पड़रिया को मिला बेस्ट कृषि प्रसार वैज्ञानिक पुरस्कार|| G S NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर, सच ही कहा गया है जिनके नेक इरादे हो उनके कदम सफलता खुद आकर चूमती है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भागलपुर सबौर के रहने वाले वैज्ञानिक डॉ रविंद्र पड़रिया ने, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा , नई दिल्ली के 60 वे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सबौर, जिला भागलपुर के रहने वाले डॉ रबिन्द्र पड़रिया को बेस्ट कृषि प्रसार वैज्ञानिक एवार्ड प्रदान किया गया Iयह एवार्ड कृषि प्रसार के बेहतर कार्य, शोध एवं शिक्षा के लिए दिया गयाI इस अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, कैलाश चौधरी के साथ- साथ सचिव डेयर एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, डॉ त्रिलोचन महापात्र तथा भारतीय कृषि अनुसंधान […]