Tag Archives: Naigachia ke

नवगछिया के जगतपति नाथ शिवगंगा में मना देव दीपावली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया शहर के गोपाल गौशाला में स्थित श्री श्री 108 श्री जगतपति नाथ महादेव मंदिर के जलाशय शिवगंगा में धूमधाम से शुक्रवार की संध्या को देव दीपावली मनाया गया । मौके पर देव दीपावली का आयोजन जगतपति नाथ महादेव मंदिर शिवरात्रि कमेटी द्वारा किया गया आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के दर्जनों सदस्य सक्रिय रहे । मौके पर मंदिर के पुजारी रंजन बाबा ने बताया कि विगत 5 वर्षों से देव दीपावली का आयोजन किया जाता है. जिसमें शहर के हजारों लोग उपस्थित होकर तेल व घी के दीये जलाते हैं व आरती प्रार्थना कर गंगा महाआरती होती है । वही मौके पर उपस्थित अजीत बाबा ने बताया कि इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजन किया गया आयोजन के […]

नवगछिया के कदवा में, बारिश से सड़क हो रहे ध्वस्त ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियासमस्याDESK 040

ढोलबज्जा: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत् बालू घाट से बिन्दटोली कदवा के बुटनी बांध तक बने सड़क बारिश की पानी से ध्वस्त हो रही हैं. शनिवार को दिनभर हुई बारिश के कारण कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कासीमपुर कदवा के शिव मंदिर स्थित सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव काफी तेज हो रही है. पानी के बहाव में सड़क के नीचे से मिट्टी कटाव हो जाने के कारण ऊपर सड़क की पपड़ी व अंदर खोखला बनी हुई है.जिससे कभी भी वहां बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों गौरव कुमार, रोबिन कुमार, विन्देश्वरी सिंह, विजय सिंह व खगेश कुमार सिंह के साथ अन्य ने बताया कि गत वर्ष भी बरसात के दिनों में इस जगह सड़क ध्वस्त हो […]

नवगछिया के कदवा में श्राद्ध भोज से हुआ कोरोना विस्फ़ोट 37 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, किया जा रहा सील, गांव में दहशत का माहौल ||GS NEWS

कोरोनाढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के बगड़ी टोला कदवा में, शनिवार को मेडिकल टीम ने पहुंच कर कोरोना जांच किया. जहां 171 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से करोना संक्रमण की जांच किए जाने पर करीब 37 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं एक साथ बगड़ी टोला में इतने लोग संक्रमित पाए जाने पर गांव के लोग स्तब्ध व दहशत में हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि- बगड़ी टोला में एक सप्ताह के अंदर दो श्राद्ध कर्म के दौरान भोज का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में बाहर से भी आए हुए लोग शामिल हुए थे. जिसका ये परिणाम सामने निकला है. वहीं एक घर में आज भी श्राद्ध कर्म चल रही है. सभी संक्रमितों को नवगछिया प्रशासनिक […]