June 28, 2024
विक्रमशिला विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए भागलपुर के लोगों ने शुरू किया सत्याग्रह || GS NEWS
धरना प्रदर्शननिरीक्षणबिहारबैठकभागलपुरAMBAभागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नालंदा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्घाटन और उसके खंडहर का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद, अब भागलपुर के कहलगांव अंतिचक स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित किए जाने को लेकर भागलपुर के सभी सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों, इतिहासकार और विभिन्न दलों के लोग सत्याग्रह पर बैठ गए हैं। प्रधानमंत्री ने 2014 में नालंदा विश्वविद्यालय के साथ-साथ विक्रमशिला विश्वविद्यालय को एक साथ जीवंत और विकसित करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की घोषणा के 10 वर्षों बाद नालंदा विश्वविद्यालय बन कर तैयार हो गया है, लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक आठवीं शताब्दी में पाल राजवंश द्वारा स्थापित विक्रमशिला विश्वविद्यालय के खंडहर को पुनर्जीवित करने की कोई पहल […]