February 3, 2021
नामांकन के अंतिम दिन रंगरा में अध्यक्ष और सदस्य पद से कुल 60 लोगों ने भरा पर्चा ||GS NEWS
नवगछियाDESK 04रंगरा – रंगरा में पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष और सदस्य पद पर कुल 60 लोगों ने दावेदारी दी है. मुरली पंचायत से अध्यक्ष पद पर पुलिस साह ने परचा भरा है. पुलिस साह की दावेदारी निर्विरोध है. रंगरा पंचायत से अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार ठाकुर ने अपनी दावेदारी दी है. अनिल ठाकुर की दावेदारी भी निर्विरोध है. तीनटेंगा दियारा पंचायत से अध्यक्ष पद पर सिकंदर दास ने परचा भरा है. मुरली पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक और सदस्य पद पर सात लोगों ने परचा दाखिल किया है. सधुवा चापर पंचायत से अध्यक्ष पद पर चार और सदस्य पद पर सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया है. रंगरा पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक […]