July 15, 2023
नारायणपुर बलहा गांव के पास कांवरिया पर फब्ती कसने की बात अफवाह ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बलहा गांव के पास कांवरिया पर फब्ती कसने की बात अफवाह निकली. इसकी जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार बलहा पहुंच कर दोनों समुदाय के साथ बैठक कर इसकी जानकारी ली. वहीं आसपास के लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की गयी. ज्ञातव्य हो कि एक व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि बलहा के पास एनएच 31 पर. गुजरने वाले कांवरियों पर लोग फब्तियां कसते हैं. इस पोस्ट को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज गंभीरता से लिया.इस संबंध में पहले थानाध्यक्ष व बीडीओ से मामले की जांच करवायी गयी. इन अधिकारियों ने जांच में इसे अफवाह बताया था. एसडीपीओ एवं एसडीओ बलाहा पहुंच कर स्थल […]