Tag Archives: Narayanpur Bhagwan petrol pump ke

Noimg

नारायणपुर भगवान पेट्रोल पंप के पास एनएच 31 पर ट्रक में आग लगने के बाद एक – एक कर ब्लास्ट हुआ 450 रसोई गैस सिलेंडर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के नारायणपुर पेट्रोल पंप के पास एनएच 31 पर बुधवार की बीती रात भागलपुर से खगड़िया की ओर जा रही रसोई गैस लदे एक दस चक्का ट्रक में भीषण आग लग गयी. जिसके बाद ट्रक पर लोड 450 रसोई सिलेंडर एक – एक कर तीन घंटे तक लगातार ब्लास्ट करते रहे. घटना में चालक के चीथरे उड़ गए. बुधवार की सुबह घटना स्थल से कंकाल के अवशेषों को बरामद किया गया. जबकि इस धमाके में ट्रक की सिर्फ आधारभूत संरचना की बच सकी. घटना स्थल के आस पास फतुली यादव, अनीक यादव और नेपाली यादव का लाइन हॉटल भी जल कर राख हो गया है. हॉटल के कर्मियों ने भाग कर जान बचायी. जबकि […]