February 13, 2025
नारायणपुर गांव में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की 648वीं जयंती ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर : संत रविदास की 648वीं जयंती नारायणपुर गांव में धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि एएसआई बेगूसराय थाना के संजय रविदास ने कहा कि संत रविदास मध्यकाल में सामाजिक, समरसता और मानवता के महान संदेशवाहक के रूप में मानव समाज को असरदार संदेश दिये. विशिष्ट अतिथि पंकज यादव ने कहा कि हम सब बहुजन हैं. मनुष्य-मनुष्य में भेदभाव मानवता के हित में नहीं है. रविदास जयंती पर पांव रोटी दौड़, कुर्सी दौड़, सामूहिक नृत्य हुआ. पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पूनम सिंह ने बताया कि वार्ड एक के सैकड़ों बच्चों में कॉपी वितरण किया गया. मौके पर अनिल कुमार रविदास, सुमन रजक, सुधांशु कुमार, सुलोचना देवी, नंदन पासवान, क्रांति कुमारी, शांति, कुंदन,पलटन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. DESK 04 B