December 11, 2024
नारायणपुर के किसानों ने पुलिस अधीक्षक से की फसल और जान की सुरक्षा की अपील ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर के किसानों ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा से हस्ताक्षरित आवेदन देकर अपनी फसल और जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। किसानों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मोहनपुर मौजा के लगभग 200 एकड़ रैयत जमीन को कोशी नदी के कटाव के कारण नदी के उत्तरी पार सुखाड़ में चली गई है। अब यह जमीन सैकड़ों किसानों के लिए आजीविका का मुख्य स्रोत है, लेकिन वहां के कुछ स्थानीय आरोपित किसानों को अपनी जमीन पर खेती करने से रोक रहे हैं। किसानों का आरोप है कि मधेपुरा जिला के किशनपुर रतवारा सुखाड़ निवासी सलीम अली, समशेर अली, सतार अली, मुस्ताक अली, अशोक पासवान, अजीत पासवान, मिथुन पासवान सहित अन्य लोग उन्हें जबरदस्ती राइफल, बंदूक, ग्रीनट, गड़ासा […]