Tag Archives: Narayanpur ke

नारायणपुर के बोरनाहा धार में शुक्रवार की रात्रि ठाय ठाय की सूचना ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बोरनाहा धार में 27 मई को गोलीबारी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत नगरपारा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव ने मनोहरपुर गांव के नवीन सिंह, सीआरपी सिंह,देबू सिंह, किशोर सिंह,अंबिका सिंह,रासो सिंह, समेत ग्यारह लोगों के विरुद्ध गोलीबारी करके जबरदस्ती मछली पकड़ने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है।प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा कि जांच शुरू है। DESK 04

नारायणपुर के मधुरापुर छोटी मस्जिद के इमाम नें दर्ज कराई प्राथमिकी // GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर ओपी क्षेत्र के मधुरापुर वासी मु आरिफ ने मधुरापुर छोटी मस्जिद के इमाम सहित मु मेराज, मु फारूक, मु अजहर, मु अफरोज, पटनिया, अब्दुल जब्बार, मु जावेद, मु इलियास सहित एक दर्जन व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मु आरिफ के चाचा को सभी ने मिलकर गाली गलौज मारपीट करके जान मारने की धमकी दिया।मामला के बारे में भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा जांचो उपरांत कार्रवाई होगी। DESK 04 B

नारायणपुर : लोन दिलाने के नाम पर पांच महिला से 21 हजार रूपये की ठगी // GS NEWS

अपराधनवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर पोखरी टोला में बुधवार को लोन दिलाने के नाम पर पांच महिला से 21 हजार रूपये की ठगी किया। रीता देवी से 10 हजार, मीना देवी से छह हजार, सुमित्रा देवी से दो हजार, उबा देवी से तीन हजार, करुणा देवी से सात सौ रूपये की ठगी कर लिया। दो युवक ने पहले तो महिला से आधार कार्ड लिया। उसके बाद अंगूठा का निशान लिया गया।जब महिला के खाता से रुपया निकलने लगा तो बैंक अपडेट कराने के लिए पहुंची तो वहां से पता चला कि रुपया निकल गया। दोनों युवक भी बिना लोन की राशि दिए वहां से फरार हो चुका था। सभी महिला ने इस बात की जानकारी भवानीपुर ओपी पहुंच कर दी। DESK […]