Tag Archives: Narayanpur ke

नारायणपुर के भवानीपुर में संत रैदासा फुटावेयर उद्योग की जाँच करनें पहुँचे डीएम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

गुरुवार को प्रखंड के भवानीपुर मनरेगा भवन में संत रैदास फुटवेयर उद्योग का जांच जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत सेन ने किया। इस मौके पर डीडीसी प्रतिभा रानी,बीडीओ हरिमोहन कुमार भी मौजूद थे। मौके पर उन्होंने फुटवेयर के अध्यक्ष अजय रविदास को कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ा दीजिये और उत्पादन के साथ बिक्री भी बढाइये। अजय रविदास ने डीएम को बताया कि की करीब आठ लाख का लोन उद्योग के लिये मिला है। डीएम ने बिक्री बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही कामगारों को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुणवत्ता अच्छी है। डीएम सुब्रत सेन ने जांच में पाया कि संत रैदास था फुटवियर उद्योग का बैंक खाता बंद है। इस बारे में अध्यक्ष […]

नारायणपुर के नक़ली नोट कारोबारी को दिया आजीवन कारावास ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह की अदालत ने जाली नोट के एक कारोबारी को आजीवन कारावास की सजा दी है. मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई 2018 को नारायणपुर के बलहा गांव से जाली नोट छापने और उसे बाजार में फैलाने का मामला प्रकाश में आया था. इसी मामले में अभियुक्त प्रवीण साह को भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 489 सी और 489 डी में दोषी पाया गया है. 489 सी में 5 वर्ष कारावास और ₹10000 अर्थदंड की सजा दी गई है. अर्थदंड नहीं देने की स्थिति में 6 माह अतिरिक्त सजा की बात न्यायाधीश ने अपने फैसले ने कही है. जबकि धारा 489 दी में अभियुक्त को आजीवन कारावास […]

नारायणपुर के पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर सात नए चेहरे ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: मंगलवार को सबौर कृषि विश्वविद्यालय में नारायणपुर के पंचायत चुनाव का मतगणना हुआ। जिसमें सात नए चेहरे आए।मुखिया पद के लिए शाहजादपुर से कैलाश भारती, रायपुर से सिंधु शर्मा, सिंहपुर पश्चिम से बेबी देवी, नगरपारा दक्षिण से अन्नपूर्णा देवी, सिंहपुर पूरब से शांति देवी, भवानीपुर से ममता देवी, जयपुर चुहर पश्चिम से नीतीश कुमार, नगरपारा पूरब से मुन्नी देवी, नगरपारा उत्तर से। संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव,बैकठपुर दुधेला से अरविंद मंडल, जयपुर चूहर पूरब से रंजीता कुमारी मुखिया बनी। इसमें से मुखिया पद के लिए साहजादपुर,रायपुर, नगरपारा दक्षिणा, भवानीपुर, जयपुर चुहर, पश्चिम, नगरपारा उत्तरजयपुर चुहर पूरब से मुखिया पर नया चेहरा आया। DESK 04

नारायणपुर के नगरपारा से 70 कार्टन विदेशी शराब,पिकअप,तीस बोरा चावल बरामद ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर के नगरपारा गाँव में भवानीपुर पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ रविवार की देर रात सफलता मिली। शराब तस्कर नगरपारा में शराब को पिकअप से उतारकर सुरक्षित जगह पर ले जाने का काम कर रही थी की अचानक पुलिस पहुँच गई। मौके पर से शराब तस्कर भागने में सफल रहा। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कु साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नगरपारा के भिंभरीटोल में भोपाल झा के घर के दक्षिण सफेद रंग की एक पिकअप से शराब उतारा जा रहा है । सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह,एएसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस को देखते ही शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल […]