Tag Archives: Narayanpur ke

नारायणपुर के कहारपुर गांव से पलायण कर रहे लोग नही थम रहा कटाव ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

बिहपुर :- बिहार का शोक कोसी नदी का तांडव बिहपुर प्रखंड के कहाड़पुर गांव में देखने को मिल रहा है । कोसी नदी में अब तक गांव के हज़ाड़ो एकड़ की ज़मीन ,बाग बगीचे समेत कई घर , विद्यालय समा चुके हैं । गांव के लोग बाहर पलायण कर रहे । कुछ ने बिहपुर रेलवे पर डेरा लिया है और कुछ यदि गांव में बचे खुचे लोग हैं तो वो राते जाग कर गुजारने को विवश हैं । हलांकी सरकार के द्वारा कोसी नदी के धारा परिवर्तन की दिशा में पहल की जा रही है पर कोई खास प्रभाव नही पर रहा है ।पिछले महज दो साल में कोसी नदी में कहारपुर से सटे गांव गोविंदपुर मुसहरी आदि पुरी तरह […]

नारायणपुर के बलाहा एनएच पर रेलिंग से टकराकर बाईक सवार जख्मी,रेफर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बलाहा गॉव के डायनामिक्स कोचिंग के पास गुरुवार को रेलिंग से टकराकर रामूचक निवासी महादेव मुनि के पुत्र बाईक सवार चालक मुकेश कुमार मुनि गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया.प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए . भागलपुर रेफर किया.वहीं थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया कि घटना को लेकर थाना पर कोई सूचना नहीं दिया गया है. DESK 04

नारायणपुर के बलाहा में दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज,दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

घटनास्थल पर दो शिफ्ट में दंडाधिकारी,बीएमपी जवान के साथ पुलिस पदाधिकारी डीएपी जवानों के साथ कैंप किए है नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पैठान टोला बलाहा में रविवार को बच्चे के द्वारा धूल देने के विवाद में अशोक दास एवं फिरोज के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में मो फिरदौस, मो जफीर, मो फिरोज जख्मी हो गये. घटना के बाद बलाहा गांव में दो पक्षीय तनाव उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश साह, एएसआई रवि कुमार, एएसआई हसीन अहमद खान, एएसआई मो.नईम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच पुलिस बल की तैनाती की और जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. इलाज के दौरान पीएचसी के डाक्टर ने जख्मी को खतरे से बाहर बताया […]

नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में संजय ज्वेलर्स के दुकान से स्टाफ नें ₹7 लाख का चुराया जेवरात || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के संजय ज्वेलर्स की दुकान से स्टॉफ द्वारा सात लाख का जेवरात चुराकर फरार की लेकर पीड़ीत स्वर्ण व्यवसाई मधुरापुर निवासी संजय भगत ने भवानीपुर ओपी में स्टॉफ खगड़िया जिला के हाजीपुर निवासी संजय ठाकुर,रूबी देवी भोला ठाकुर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. आवेदन में बताया गया है की संजय ठाकुर को खगड़िया के भोला ठाकुर और रूबी देवी ने काम पर संजय भगत के दुकान में 15 दिन पुर्व रखवाया था 28 मार्च को दुकान खोला गया तो दुकान से कटाई पीस सौ ग्राम सोना,दस जेवरात गायब था जिसका अनुमानित कीमत सात लाख बताया गया है समान गायब होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी को जब. खंगाला गया तो स्टॉफ […]

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी के निवर्तमान थानाध्यक्ष नीरज कुमार का तबादला बिहपुर थाना अध्यक्ष के पद पर हुआ है।इनके तबादले पर युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नितेश यादव के द्वारा भवानीपुर ओपी परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉ नितेश ने नीरज कुमार की उपलब्धियों के बारे में कहा। इस समारोह की अध्यक्षता उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने किया। जबकि संचालन वरीय बीआरपी मिथिलेश यादव ने किया। डॉ नीतेश ने दिनेश मुनी इनकाउंटर सहित कई शार्प शूटर और कुख्यात की गिरफ्तारी के बारे गिनाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार,मनरेगा पीओ लालमोहन राय भी थे। कार्यक्रम […]

नारायणपुर के भवानीपुर में अग्निपीड़ितों के बीच खाधान्न व कंबल वितरण || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पॉच में बुधवार की रात्रि आग लगने से सोने लाल पंडित सहित अन्य लोगों के फुस के घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सामान सहित पूरा घर जल गया. मौके पर ग्रामीणों ने मशक्कत बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार रविदास ने नारायणपुर आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय सरकार से पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की. गुरुवार को अग्नीपीड़ीत परिवारों के बीच जदयू नेत्री पुनमनम सिंह के नेतृत्व में समाजिक कार्यकर्ता अजय रविदास युवाओं की टोली के साथ पीड़ीत परिवार को खाधान्न व कंबल बांटे हैं. DESK 04