Tag Archives: narayanpur me

नारायणपुर में कई पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव का चयन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर:गुरुवार को प्रखंड के कई पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव का चयन हुआ। कहीं हंगामा हुआ तो कहीं शांतिपूर्ण चयन किया गया। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में देवेश मंडल सचिव चुने गए जबकि पांच व्यक्ति दावेदार थे वार्ड नंबर 4 में संजीत यादव सचिव चुने गए यहां भी पांच व्यक्ति दावेदार थे।रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में प्रतिमा भारतीय सचिव चुनी गई जबकि जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 3 में पवन कुमार सचिव चुने गए। इस चयन को लेकर संख्या तीन के मंटू मलिक ने कहा कि गलत तरीके से किया गया है इसके बारे में बीडीओ को आवेदन दिया जाएगा। DESK 04

नारायणपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक के छात्र- छात्राओं को मानव के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि मानव को अधिकार दिया गया है तो अधिकार के साथ कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए जो भी जरूरी एहतियात हैं उसे अवश्य बरतें तथा मास्क का प्रयोग करें। भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने में आप सबों का अपेक्षित सहयोग महत्वपूर्ण हैं। स्कूली बच्चों को गिनती का सही- सही उच्चारण के साथ पढ़ने का अभ्यास भी बीडीओ ने कराया। DESK 04

नारायणपुर में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: बुधवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालक छात्र मधुर मिलन नायक ने किया। प्रो. राजकिशोर महतो ने कहा एड्स वायरस है,संक्रमण नहीं। एड्स पीड़ित व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिए। प्रो. अनूप कुमार और प्रो रंजीत कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा क्योंकि जागरूकता हीं बचाव है। मौके पर नंदलाल यादव, पंकज यादवहर्ष,सुप्रिया, अभिषेक, सत्यभामा आदि थे। DESK 04

नारायणपुर में तीन मृतक के आश्रितों को मिला 4 – 4 लाख रुपये ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने तीन मृतक के आश्रित को बारह लाख दिया उन्होंने बताया कि जयपुर चुहर पूरब पंचायत के सुनील यादव की गंगा में डूबने से वर्ष 2018 में मौत हुआ था। इसकी माता विमल देवी को अंचल कार्यालय में चार लाख का चेक अनुग्रह अनुदान से दिया गया। मौके पर जयपुर चुहर पूरब के निवर्तमान उपसरपंच अमरेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य रंजू राज भी थी। वह बताते हैं कि रायपुर पंचायत अंतर्गत तेलडीहा गांव के पास कोसी नदी में डूबने से मृत्युंजय कुमार की मौत हुआ था इसकी माता बबीता देवी और मृतका सुमन कुमार की माता इंदु देवी के बैंक खाता पर चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान का खाता पर दिया गया। DESK 04

नारायणपुर में मनाया गया संविधान दिवस ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के कैंपस में शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर और राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस , नशा मुक्ति पर भाषण प्रतियोगता आयोजित किया गया । जिसका विषय सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास , सबका प्रयास रखा गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव , चयन समिति के सदस्य रणजीत कुमार मंडल, डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी,रणजीत कुमार राय, रीतिका गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष सह एस कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि संविधान की वजह से हमलोग शासित हैं और शासन करते हैं। राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मधुर मिलन नायक ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता […]