Tag Archives: narayanpur me

नारायणपुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मधुर मिलन नायक के नेतृत्व क्लीन इंडिया कार्यक्रम चलाया गया । कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने आवश्यक मार्गदर्शान करते हुये कहा कि युवाओं की टोली द्वारा इस तरह का जागरूकता वाला कार्यक्रम सराहनीय हैं । अंचलाधिकारी अजय सरकार ने कार्यक्रम में आगे भी सहयोग करने की बात कही । ज्ञात हो नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर द्वारा यह कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जयप्रकाश महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि एनएनएस सभी सामाजिक गतिविधियों में बढ़ […]

नारायणपुर में किसके सिर होगा ताज, फैसला आज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर में कौन बनेगा जिला पार्षद नारायणपुर: रविवार को नारायणपुर प्रखंड के ग्यारह पंचायत में छह पदों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। एकसठ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अठावन प्रतिशत पुरुष, चौसठ प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं को महिला ने प्रतिशत के मामले में पछाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि ग्यारह पंचायत में कुल 46,837 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें 23,593 पुरुष और 23,244 महिला मतदाता हैं। लेकिन।प्रतिशत में महिला मतदाता आगे है। अब देखना यह है कि जीत का ताज किसके सिर होगा। मतदाताओं ने सभी के भाग्य को ईवीएम और मत पेटी में बंद कर दिया है। लेकिन पंचायत चुनाव में नारायणपुर से अभी […]

नारायणपुर में 33 प्रतिशत धान का फसल बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर-लगातार हो रही वर्षा से धान का किसान काफी परेशान है। प्रखंड अंतर्गत आठ पंचायत में धान की खेती होती है। जयपुर चुहर पश्चिम, नगरपारा उत्तर, रायपुर, भवानीपुर, नगरपारा दक्षिण,नगरपारा पूरब, सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम में धान की खेती होती है। लगातार वर्षा से धान का फसल बर्बादी की तरफ है नारायणपुर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि वर्षा हुई है। इससे धान का फसल बर्बाद हुआ है।लेकिन अभी चुनाव में व्यस्त रहने के कारण इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकता हूं। कोई आंकड़ा नहीं है। फसल बर्बाद होने का आंकड़ा सर्वे के बाद बताया जाएगा। DESK 04

नारायणपुर में पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर :सोमवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव के लिए मुखिया पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य,पंच के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि पंचायत वार पद के अनुसार चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को . आवंटित करने के बाद प्रत्याशियों की सुविधा के लिए नाम,पंचायत, पद,चुनाव चिन्ह के साथ दिवार पर सूची चिपका दिया गया। चुनाव चिन्ह में किसी को ढोलक मिला तो किसी को मोतियों की माला, किसी को कलम और दवात मिला तो किसी को नारियल, किसी को चारपाई मिला तो किसी को कप और प्लेट। DESK 04