Tag Archives: narayanpur me

नारायणपुर में डायरिया से मौत होने के बाद सिविल सर्जन गुरुवार को मेडिकल टीम के साथ नारायणपुर पहुँचे ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर पहुँचे सिविल सर्जन नारायणपुर : बुधवार को पीएचसी नारायणपुर में नारायणपुर निवासी उरी रविदास की मासूम पुत्री नैना कुमारी का डायरिया से पीएचसी नारायणपुर में मौत हो गया था। नैना की मौत को सिविल सर्जन ने संदेहास्पद बताते हुए कहा कि छह माह की मासूम बच्ची मां का दूध पीती है तो उसे कैसे डायरिया हो सकता है। मासूम बच्ची की डायरिया से मौत की खबर छपने के बाद गुरुवार को भागलपुर सिविल सर्जन उमेश शर्मा मेडिकल टीम और एंबुलेंस के साथ नारायणपुर उरी रविदास के घर पर पहुंचा। उरी रविदास के स्वजनों से इस बारे में जानकारी लिया गया। अब उरी रविदास की पत्नी सुनीता देवी भी डायरिया से पीड़ित है। जिसे पीएचसी नारायणपुर में इलाज करवाने।के।लिए कहा […]

नारायणपुर में डायरिया से एक मासूम की मौत
सत्तर व्यक्ति पीड़ित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर में डायरिया से मौत पर रोते स्वजन। नारायणपुर : बुधवार को पीएचसी नारायणपुर में नारायणपुर गाँव के उरी रविदास की छह वर्षीय पुत्री नयना कुमारी की पीएचसी नारायणपुर में डायरिया से इलाज के क्रम में मौत हुआ। पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने पुष्टि किया। क्षेत्र में डायरिया से पीड़ित व्यक्ति की संख्या करीब सत्तर है। सबसे ज्यादा डायरिया के पीड़ित व्यक्ति नारायणपुर में पाया गया है जहां के लोगों ने पीएचसी नारायणपुर सहित निजी क्लिनिक पहुंचकर निजी डॉक्टर से उपचार करवाया। धीरे-धीरे स्वस्थ भी हो रहे हैं। इसके बाद शाहपुर, चौहद्दी में भी डायरिया का प्रकोप होने लगा है । बुधवार को डायारिया से मौत हुआ तो लोगों के बीच हड़कंप मच गया। […]

नारायणपुर में 30 लोगों का वैक्सीनेशन 236 का जॉच ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर – पीएचसी परिसर नारायणपुर में मंगलवार को पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार बिधार्थी की देखरेख में प्रशिक्षित एएनएम द्वारा 18 प्लस आयू के दुसरा डोज कोवेक्सीन का वैक्सीन 30 लोगों का लगाया गया.साथ ही लोगों से मॉस्क पहनने की हिदायत दिया गया. उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा विभिन्न गॉव के 236 लोगों का रैपिड ऐंटिजन कीट से कोरोना जॉच किया गया.जॉच के दौरान सभी निगेटिव पाए गए संदिग्ध 118 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए पटना भेजा गया . DESK 04

नारायणपुर में 16 प्रखंड व अंचल से कर्मी के स्थान्तरित होने पर विदाई समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को प्रखंड व अंचल के 16 कर्मी के स्थानांतरित होने पर बीडीओ हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता एवं सीओ अजय सरकार की संचालन में विदाई समारोह पुर्वक मनाया गया. स्थानांतरित कर्मी में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,अंचल नाजिर,लेखापाल,पर्यवेक्षक,पंचायत सचिव एवं आवास सहायक को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया गया. मौके पर बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा की सभी कर्मी का कार्यकाल में प्रखंड व अंचल का निष्पादन सही तरीके से हुआ है.स्थानांतरित होकर आने वाले कर्मी भी धीरे धीरे योगदान कर रहे है. मौके पर जेएसएस सुभाष कुमार,आवास पर्यवेक्षक मो शहवाज,अंचल नाजिर मो फिरोज,प्रखंड कर्मी राधेश्याम सहित अन्य आवास सहायक,पंचायत समिति सदस्य मो ग्यास अली,रणधीर कुमार सहित अन्य मौजूद […]

नारायणपुर मे शिलान्यास करने से पहले उचक्कों ने शिलापट्ट तोड़ा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के जेपी कॉलेज को जोड़ने वाली स्टेशन रोड पर विधायक निधि से 44 लाख 37 हजार तीन सौ 38 रूपये की लागत से बनी रिपेयरिंग सड़क का शिलान्यास के. लिए संवेदक द्वारा विधायक भाजपा विधायक ई शैलेंद्र के अंकित नाम के शिलापट्ट को शिलान्यास के पुर्व असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का मामला प्रकाश मे आया है. जिसको लेकर विधायक ई शैलेन्द्र ने अपने फेसबुक के माध्यम से ओछी हरकत बताया है वहीं घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने निंदा की है. मामले की सुचना पर भवानीपुर पुलिस छानबीन कर रही है. DESK 04

नारायणपुर में योग दिवस पर सत्ताईस सौ लोगों ने वैक्सीन लिया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर: सोमवार को प्रखंड के नौ पंचायत सिंहपुर पश्चिम, जयपुर चुहर पश्चिम, रायपुर,भवानीपुर, नगरपारा पूरब, नगरपारा दक्षिण, नगरपारा उत्तर,जयपुर चुहर पूरब, सिंहपुर पूरब के पंद्रह टीकाकरण केंद्र पर लोगों ने कोरोना से बचने के लिए कुल सत्ताईस सौ वैक्सीन लिया। टीकाकरण केंद्र पर पीएचसी नारायणपुर से एएनएम और प्रखंड कार्यालय नारायणपुर से कार्यपालक सहायक को प्रतिनियुक्ति किया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुरा सीओ अजय कुमार सरकार ,जीविका बीपीएम बीएन विहंगम, मनरेगा पीओ लाल मोहन राय, । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, जीविका जेआरपी धर्मेंद्र शर्मा, शिक्षक,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका,आशा,ममता कार्यकर्ता सहित सभी जनप्रतिनिधि ने लोगों को टीका लगाने के लिये प्रेरित किया। DESK 04

नारायणपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

दुर्गा संस्कृत उच्च विद्यालय भ्रमरपुर में अतंराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते शिक्षक,समाजसेवी,ग्रामीण,युवा नारायणपुर : सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी सहित निजी आवास पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करके लोगों ने इस दिवस को मनाया। इस दिवस पर योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया कि मानव जीवन में योग क्यों महत्वपूर्ण है योग कैसे करना चाहिए। योग क्यों करना चाहिए। योग करने की विधि के बारे में भी बताया गया। दुर्गा संस्कृत उच्च विद्यालय भ्रमरपुर सहित कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। DESK 04

नारायणपुर में 2540 वैक्सीनेशन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कोविड 19 के बचाव में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लगाए गए विभिन्न गॉव में 15 कैंप पर वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. टीकाकरण को लेकर पीजीआरओ विनय सिंह, बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार, पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी कैंप पर एवं गॉव गॉव घुमकर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के. लिए प्रेरित करते देखे गए विभिन्न टीका केंद्र पर विभिन्न पंचायत के मुखिया ने बुधवार को फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की नारायणपुर प्रखंड में विशेष अभियान के तहत कुल 2540 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. जबकी लगभग दो हजार लोग वैक्सीन के उपलब्धता के अभाव के कारण वापस जाना पड़ा […]