Tag Archives: narayanpur me

नारायणपुर में 16 जून को 15 स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा,घर से बाहर निकलकर कोरोना से बचने के लिये टीका लगवाइए ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर- सोलह जून को प्रखंड के पंद्रह जगहों पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत अठारह वर्ष एवं इससे ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सोमवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने प्रखंड में बैठक किया।जिसमें पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, सीओ अजय कुमार सरकार, सीडीपीओ सगुप्ता यासमीन,हेल्थ मैनेजर शंकर पासवान, सीनियर बीआरपी मिथिलेश कुमार, मनरेगा पीओ लालमोहन राय राजीविका कर्मी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की टीका केंद्र कैम्प में आधार कार्ड और मोबाईल नंबर लेकर आना अनिवार्य होगा।साथ ही सभी छुटे हुए लोगों से अपील किया की अपने नजदीकी टीका केंद्र पर टीकाकरण अवश्य लें और साथ […]

नारायणपुर में सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित किया गया||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट देश में कोरोना में जिसने जान गंवाया या कोरोना से जो पीड़ित हैं उनके स्वजनों के आत्मबल को मजबूत करने के लिये सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित करके दो मिनट का मौन रखा गया। यह कार्यक्रम नारायणपुर उपप्रमुख अशोक कु यादव की अध्यक्षता में हुआ। श्री अशोक ने कहा कि कोरोना में जिसने जान गंवा दिया या जो कोरोना बीमारी से जूझ रहा है उनके दुःख को कम करने के लिये वैसे लोगों के लिए दो मिनट का मौन करके भगवान से प्रार्थना किया गया। युवा राजद बिहार प्रदेश सचिव अधिवक्ता पवन यादव ने कहा की इस दुःख की घड़ी में हमलोग उन्हें मजबूत करने के लिये भगवान से प्रार्थना करते हैं। सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के […]

नारायणपुर में सामुदायिक किचन आरंभ ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर:प्रखंड मुख्यालय के समीप सनसाईन पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार से आपदा विभाग की ओर से सामुदायिक किचन का आरंभ किया गया है। आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय कु सरकार ने बताया की कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के कारण विभागीय निर्देशानुसार सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है पीएचसी नारायणपुर एवं रेलवे स्टेशन नारायणपुर के समीप मरीज के परिजन एवं पैसेंजर को देखते हुए गरीब निसहाय . जरूरतमंद के लिए निःशुल्क भोजन का व्यवस्था भेंडर के द्वारा किया गया है जिसकी समय सारणी सुबह सुबह 11 बजे से दो बजे एवं संध्या 7 बजे से 9 बजे रात्री तक स्वच्छ खाने पीने की व्यवस्था की गई है। DESK 04

नारायणपुर में पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित||GS NEWS

कोरोनानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: शनिवार को पीएचसी नारायणपुर में रैपिड एंटीजन कीट से कोरोनावायरस की जांच के लिए 256 लोगों का सैंपल लिया गया। जांच से संबंधित जानकारी देते हुए पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पाँच गांव से पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसमें नवटोलिया से दस वर्ष की एक किशोरी और मौजमा से 54 वर्ष का एक पुरुष, नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव से 22 वर्ष का एक युवक, रायपुर से 49 वर्ष की एक महिला, भवानीपुर से 44 वर्ष का एक पुरुष शामिल है। सभी को पीएचसी नारायणपुर से आवश्यक दवाएं दिया गया। DESK 04

नारायणपुर में एसपी,एसडीएम,एसडीपीओ सहित पदाधिकारियों की टीम ने मधुरापुर बाजार का लिया जायजा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में बुधवार को नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज,एसडीएम ई अखिलेश कुमार ,एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत पदाधिकारियों की टीम ने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया और व्यवसाई वर्ग को कोरोना महामारी में सहयोग कर दुकान बंद कर घर के अंदर रहने की अपील की साथ ही कंटेनमेंट जोन से बाहर के दुकानदार गाइडलाइन के अनुसार समय का पालन करने को कहा साथ ही सब्जी मंडी को सनलाईट रेलवे ग्राउंड पर खुले जगह में लगाने कहा गया कंटेनमेंट जोन के अंदर मनोज किराना स्टोर को खोलकर चलाने पर दुकान को सील कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया मौके पर बीडीओ हरीमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार,प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सुभाष गुप्ता,भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश साह,एएसआई रवि कुमार,एएसआई हसीन […]