Tag Archives: narayanpur me

Noimg

नारायणपुर में ऑगनबाड़ी सेविका सहायिका का 16वें दिन हड़ताल जारी | |GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना परिसर में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका का 16वें दिन धरना प्रदर्शन के साथ हड़ताल जारी रहा। सेविका, सहायिका एकजुट होकर अपनी मांगों पर लगातार अडिग है। धरना-प्रदर्शन के दौरान सेविका ने बताया की जब तक सरकार हम सभी के मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक अनिश्चित हड़ताल जारी रहेगा।अब हमलोग जिला के साथ साथ क्षेत्रीय सांसद,विधायक,विधान पार्षद,विधान परिषद,राज्यसभा सांसद को भी ज्ञापन सौंपेंगे।और 2 नवंबर से 6 नवंबर तक जिला पदाधिकारी भागलपुर के समक्ष एकजुटता के साथ धरना-प्रदर्शन होगा।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा सरकार जब तक हम सभी के. मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगा। रंजीता गोस्वामी ने कहा की हमलोग सरकार की धमकी से […]

Noimg

नारायणपुर में अमीन का दिया गया प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रशिक्षण प्राप्त सौ युवक एवं युवतियॉ के बीच दिया गया प्रमाण पत्र नारायणपुर – प्रखंड के एक स्कूल में ग्रामीण विकास सह समाज कल्याण सेवा संस्थान के द्वारा रविवार को प्रशिक्षण प्राप्त 52 युवक एवं युवती को 50 दिवसीय भू मापक अमीन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र संस्था के प्रशिक्षण प्रभारी कन्हैया कुमार के द्वारा वितरण किया गया इस दौरान संबोधन में बताया की जिले के विभिन्न प्रखंडों में बेरोजगार युवक और युवतियों भू मापक अमीन का 50 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगार युवक और युवती स्वरोजगार युक्त होकर अपना जीवन यापन करेंगे इसके साथ ही अपने जमीन विवाद को सुलझाने में सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा ग्रामीण विकास सह समाज कल्याण सेवा संस्थान इस तरह […]

Noimg

नारायणपुर में महादलित, दलित व आतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं हुई शामिल | | GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : छह संकुल संसाधन केंद्रों पर 34 शिक्षा सेवकों की देखरेख में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में महादलित, दलित व आतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुईं. बीइओ ने बताया कि छह केंद्रों पर कुल 615 नवसाक्षर शामिल हुईं, जिसमें महादलित वर्ग से 110, दलित वर्ग से 19 व अतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक समुदाय से 486 महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में शिक्षा सेवक अली राजा, रुस्तम अली, सदानंद रजक, राजीव कुमार, ऐजाजुल हक व अन्य ने सहयोग किया. DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर में गणेश चतुर्थी पर होगा नाट्य कला मंचन एवं मटकाफोड़ व खेल प्रतियोगिता ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के श्री कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर में गणेश चतुर्थी महोत्सव ग्रामीणों के सहयोग से धुमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा बताया गया की गणेश चतुर्थी महोत्सव 19 से 22 सितंम्बर तक आयोजन किया जाएगा। चतुर्थी महोत्सव पर युवाओं द्वारा नाट्य कला का मंचन,मटकाफोड़,कबड्डी, बालीबॉल,बॉल बैडमिंटन,सुई धागा दौड़,कुश्ती,जलेबी दौड़,गणित दौड़, कुर्सी दौड़,बोरा दौड़ प्रतियोगिता होगा। जिसमें नारायणपुर ग्रामवासी के सहयोग से युवाओं द्वारा तिरंगा को बचाओ,डोली की बिंदिया का नाट्य कला का मंचन के साथ साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। DESK 04 B

Noimg

हाई स्कूल नारायणपुर में दरोगा ने बच्चों के बीच हिंदी दिवस के महत्व पर डाला प्रकाश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर दरोगा द्वारा छात्रों के बीच हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला गया।अवसर पर छात्र-छात्राओं को भाषा,नाटक,काव्य,पाठ,गायन स्लोगन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के तहत बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने-अपने विचार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानीपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष मुलायम प्रसाद यादव ने बच्चों को संबोधित कर हिंदी दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि हिंदी देश को जोड़ने वाली भाषा है। हिन्दी भाषा व्यक्ति,परिवार और समाज को एक सूत्र में जोड़ती है।इसलिए देश के विकास में इस जुराब का महत्व होना आवश्यक है। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभंजन कुमार, ओमप्रकाश यादव, रविन्द्र यादव, रामानन्द पासवान, दिवाकर कुमार,सुजय कुमार, […]

Noimg

नारायणपुर में विभिन्न जगहों पर जलजमाव से हो रही परेशानी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगरपारा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय नारायणपुर व सिंहपुर पूरब पंचायत के कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर में बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है. यह विद्यालय ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थित है. इस परिसर में पशु चिकित्सालय भी है. यहां उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है. व्यायामशाला में सैकड़ों युवा सुबह – शाम व्यायाम के लिए आते हैं. सिंहपुर पूरब का पंचायत भवन स्थित है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनंदन झा ने बताया कि वर्ग एक से आठ तक की कक्षा में 493 छात्रा व 367 छात्र और वर्ग 9 – 12 कक्षा में 260 विद्यार्थी नामांकित हैं. वहीं भूमिहीन व भवनहीन प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला को कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर में टैग होकर […]

Noimg

नारायणपुर में कोसी तटबंध का डीएम ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

24 घंटे अलर्ट के साथ तटबंध के स्लूईस गेट के पास पुलिस कैंप के साथ रहेंगें मुस्तैद बिजली एवं जरनेटर के माध्यम से रात्रि में रोशनी की व्यवस्था का निर्देश नारायणपुर – कोसी नदी के बदला नगरपारा कर्पुरी तटबंध का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को पहाड़पुर स्लूईस गेट,तेलडीहा स्लूईस गेट भवानीपुर,स्लूईस गेट समेत कोसी तटबंध का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मौके पर डीएम ने बताया की नेपाल बैराज से चार लाख 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो की भागलपुर जिले में मंगलवार तक पानी पहुंचने की संभावना है।जिसको लेकर पुर्व में एसडीएम एवं सीओ के माध्यम से जॉच किया गया है।यहॉ कोई शिकायत नहीं है।वावजूद यहॉ के लोगों से अपील है की प्रशासन […]

Noimg

नारायणपुर में पशुओं में तेजी से फैल रही है लंपी वायरस जनित बीमारी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश गांवों में पशुओं के बीच लंपी वायरस बीमारी तेजी से फैल रही है. ग्रामीण पशु चिकित्सक यमुना दास ने बताया कि अबतक नवटोलिया, गनौल, बलाहा आदि जगहों से आंशिक रूप से लंपी वायरस की शिकायत मिल रही है लेकिन नारायणपुर, चौहद्दी, शाहपुर, गंगापुर में बीमारी वृहत रूप ले रहा है. कुछ दिन पूर्व गंगापुर के जोगी यादव की गाय इसी बीमारी से मर गयी. पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजीव कुमार का कहना है कि महीने भर से इस वायरस का प्रकोप पशुओं पर है. ग्रामीण पशु चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. रामूचक, बीरबन्ना,आशाटोल, रायपुर आदि जगहों पर भी पशु इस वायरस से प्रभावित है. अपनी मवेशी में बीमारी से परेशान हो रहे पशुपालकगंगापुर […]