Tag Archives: narayanpur me

Noimg

नारायणपुर में 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के गायत्री मंदिर परिसर नारायणपुर में रविवार को चार दिवसीय 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर प्रातः सात बजे सोमवार को मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए आचार्य अरविंद कुमार यादव ने बताया की अखिल विश्व गायत्री परिवार नारायणपुर की ओर से गायत्री मंदिर परिसर में आयोजन हो रहा है. मुख्य ट्रस्टी चंदा देवी ने कहा कि कलश शोभायात्रा के बाद संगीतमय प्रवचन,ध्यान साधना के साथ साथ कार्यकर्ता गोष्ठी एवं प्रज्ञा योग, संस्कारवान पीढ़ी संगीत प्रवचन ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग 4 दिनों तक चलेगा. तीस मार्च की संध्या पाँच बजे संगीतमय प्रवचन, दीप महायज्ञ के साथ टोली का विदाई होगा. DESK 04

Noimg

नारायणपुर में ट्रकों के बीच टक्कर में एक खलासी की मौत, चालक घायल || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर – नारायणपुर में एनएच 31 पर महर्षि मेहीं आश्रम के पास रविवार की सुबह तीन ट्रकों के बीच टक्कर में एक ट्रक के खलासी की मौत हो गयी है जबकि चालक घायल बताए जा रहे हैं. मृतक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के डगापाड़ा निवासी मो मनोवर (28) है. जबकि नवादा जिले के चमन्डीहा निवासी चालक मो फैसल घायल है. पुलिस ने खलासी के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि चालक का इलाज नारायणपुर पीएचसी में कराया गया है. मामले की प्राथमिकी भवानीपुर ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि महर्षि मेहीं आश्रम […]

Noimg

नारायणपुर में सेविका,सहायिका ने बीस सूत्री मांगों के लिए दिया धरना || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर नारायणपुर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने बिहार राज्य संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रखंड अध्यक्ष सुनैना देवी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया गया।संबोधन में सेविका ओमाणु कुमारी ने कहा की सुबे की सरकार हम लोगों के साथ छलावा कर रही है। जिसके विरोध में प्रखंड स्तर पर सांकेतिक धरना है। इसके बाद जिला मुख्यालय एवं प्रदेश स्तर पर पटना में धरना दिया जाएगा। संबोधन में कई सेविका एवं सहायिका ने सरकार हमारी बात को क्यों नहीं मान रही है। जब उपमुख्यमंत्री विपक्ष में थी तो कहा गया था कि सेविका, सहायिका का मांग पूरा करूंगा अब तो सरकार सत्ता में आ गई है। और सेविका सहायिका के […]

Noimg

नारायणपुर में अभिभावक व शिक्षक का प्रशिक्षण हुआ संपन्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न सीआरसी में चल रहे दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों,वर्ग शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों अध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत 21 प्रकार के दिव्यांगता पर पर्यवेक्षक समावेशी शिक्षा के साधनसेवी संतोष कुमार,ऋषिकेश कुमार एवं जयकृष्ण दुबे के . द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विस्तार पुर्वक चर्चा किया गया एवं बिहार शिक्षा परियोजना की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया और बच्चों को नियमित विद्यालय जाने के लिए अभिभावक को प्रेरित करने को कहा गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश पासवान […]

Noimg

नारायणपुर में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन ले अनुश्रवण इकाई की बैठक || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखण्ड मुख्यालय के वेश्म कार्यालय में गुरूवार को प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन एसएलडब्लूएम की प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई (बीपीएमयू)कीबैठक प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी के साथ किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में चयनित ग्राम पंचायतों में (भीपीयू)का निर्माण एवं ग्राम पंचायतों द्वारा शीघ्र सामग्री क्रय किए जाने का प्रस्ताव एवं वित्तीय वर्ष में चयनित ग्राम पंचायतों द्वारा सार्वजनिक परिसंपत्तियों का निर्माण एवं सोकपिट जंक्शन चेंबर आउटलेट पॉइंट का निर्माण सभी सदस्यों को अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष में चयनित ग्राम पंचायतों में जहां(डब्लूपीयू) का निर्माण पूर्ण एवं संचालित है वहॉ स्वच्छता से संबंधित सभी गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन एवं अनुश्रवण हेतु बीपीएमयू के […]

Noimg

नारायणपुर में 10 वीं कक्षा के छात्र का अपहरण परिजन लगा रहे हैं थाना का चक्कर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला नारायणपुर के इमरोज अली के एकलौता पुत्र आबिद अली का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। जो की माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर का 10वीं कक्षा का छात्र बताया गया है। अपहरण की घटना को लेकर बालक की मॉ पीड़ीत जमीला खातून ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर एकलौते पुत्र की बरामदगी को लेकर भवानीपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ीत मॉ ने बताया की घटना को लेकर भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर चक्कर लगा रहे है। अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इधर करीब आधा दर्जन अपराधि हथियार से लैस होकर कभी घोड़े पर सवार होकर तो कभी मोटरसाइकिल से देर रात बालक को लेकर घर […]

Noimg

नारायणपुर में हर्षोल्लास के साथ शान से फहराया तिरंगा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा फहराया गया।प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव,व्यापार मंडल गोदाम पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह,पीएचसी नारायणपुर में पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार,जे पी कॉलेज नारायणपुर में प्राचार्य डा.राजवंश यादव,भवानीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,नवोदय विद्यालय नगरपारा में प्राचार्य रौशनलाल, टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगरपारा में प्राचार्य दिपक कुमार,महिला कॉलेज भ्रमरपुर में प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर बैकंठपुर दुधैला पंचायत सरकार भवन में मुखिया अरविंद मंडल,मधुरापुर आवास पर जिलापार्षद उषा मिश्रा,शाहपुर आवास पर पुर्व जिलापार्षद कविता देवी मंडल,स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशू मंदिर बलाहा में प्रधानाचार्य शिवशंकर सिंन्हा,बीआरसी नारायणपुर में बीडीओ हरीमोहन कुमार समेत विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव में जनप्रतिनिधि […]

Noimg

नारायणपुर में माइक्रोफाइनेंस कर्मी से फायरिंग कर रुपये लूटने का प्रयास || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव में बुधवार को अरोहण माइक्रोफाइनेंस कर्मी नीतीश कुमार से बलाहा गांव के संतोष रविदास द्वारा फायरिंग कर हथियार के बल पर चालीस हजार रूपये लूटने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत फाइनेंस कर्मी कहलगॉव केबुद्धूचक निवासी उमेश यादव का पुत्र नीतीश कुमार ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर कार्यवाई की मॉग की है।आवेदन में बताया गया है की पीड़ीत नीतीश अरोहण माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता है। जो बुधवार को जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या एक में महिलाओं के ग्रुप मधुरापुर टू में बैठक कर ऋण का रुपया वसूली करने के लिए गया था। बैठक चल ही रही था। ऋणधारी द्वारा रुपया भी लगभग चालीस हजार जमा […]

Noimg

नारायणपुर में राजस्व कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने का ऑडियो एवं वडियो क्लिप वायरल,प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – अंचल कार्यालय नारायणपुर में कार्यरत अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्रा का रिश्वत लेने का सोशल मिडिया पर ऑडियो एवं वीडीओ क्लिप वायरल हो रहा है।जिसमें राजस्व कर्मचारी द्वारा आवेदक से दस हजार रूपए देने की बात स्वीकार करते हुए पॉच हजार रुपए की और मॉग कर रहे है साथ ही 10 हजार रूपए वरीय पदाधिकारी के नाम पर रिश्वत की मॉग कर रहे है दुसरा वीडीओ क्लिप में बिचौलिया से प्रत्येक दाखिल खारिज पर राजस्व कर्मचारी प्रत्येक दाखिल खारिज पर तीन तीन हजार रूपए प्रति आवेदन की मॉग करते हुए खाता संख्या एवं पेफोन पर भेजने की बात कर रहे है। मामले को लेकर भागलपुर जिलापदाधिकारी एवं नवगछिया एसडीएम द्वारा संज्ञान लेते हुए नारायणपुर अंचलाधिकारी को […]

नारायणपुर में ठंड को लेकर सीओ द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव में तेज कपकपाती हवा कनकनी भड़ी बढ़ती ठंड के कारण बिहार सरकार के निर्देशानुसार नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार के द्वारा थाना चौक नारायणपुर, बापू द्वार चौक मधुरापुर बाजार, पीएचसी परिसर नारायणपुर, रेलवे स्टेशन परिसर नारायणपुर, में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन भीषण ठंड के कारण एनएच भवानीपुर चौक बसस्टैड,वीरबन्ना चौक,भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर, कृष्ण मंदिर परिसर,चौहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर, त्रिवेणी चौक नारायणपुर, मनरेगा भवन रायपुर,पहाड़पुर चौक, महादलित टोला बलाहा, महादलित टोला नारायणपुर,मछली हटिया बलाहा,बलहा चौक, कॉलेज चौक, वीरबन्ना काली मंदिर चौक, भ्रमरपुर काली मंदिर परिसर समेत विभिन्न चौक चौराहे पर आपदा विभाग के तहत अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आमजनमानस राहगीर को ठंड से राहत मिल सके वहीं मामले […]