Tag Archives: narayanpur me

नारायणपुर में डीपीआरओ ने योजना का किया जॉच || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सात हजार की आबादी को पीएचडी द्वारा नहीं मिल रहा पीने योग्य पानी नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ ने बुधवार को जल नल गली नली योजना समेत पीडीएस दुकान का जॉच किया। जॉच के दौरान मुखिया गुड्डू यादव,वार्ड सदस्य त्रिवेणी मालाकार ने डीपीआरओ को एक आवेदन देते हुए बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन,चार,छह,आठ,नौ,दस समेत सात वार्ड में पीएचडी द्वारा योजना लगा है।लेकिन लगातार तीन महीने से इन सभी सातो वार्ड में लोगों को पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है। क्योंकी इन सभी वार्ड में जल नल योजना का प्लांट बिल्कुल बंद पड़ा है।और नल जल योजना के अंतर्गत काम कर रहे अनुरक्षक को भी मानदेय नगरपारा […]

नारायणपुर में जाति आधारित गणना प्रशिक्षण संपन्न || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में चल बिहार सरकार के निर्देशानुसार चल रहे जाति आधारित गणना प्रशिक्षण 2022 मंगलवार को संपन्न हो गया।प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को बीडीओ हरि मोहन कुमार के द्वारा गणना कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही बताया की आज के प्रशिक्षण की शुरुआत भारत के प्रथम महिला शिक्षिका ‘सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले जी’ को याद करते हुए एवं राष्ट्र व समाज में उनकी योगदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया गया। उन्होंने कहा की बिजली चमकती है,तो आकाश बदल देती है ।आंधी उठती है, तो दिन-रात बदल देती है।जब गरजती है… नारी शक्ति तो, इतिहास बदल देती है। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी गणना कर्मियों से अपेक्षा की और […]

Noimg

नारायणपुर में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़ || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नदी थाना ने मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत कोसी तटबंध के पास अवैध मिट्टी खनन का काम जोरों पर था। जिसका भंडाफोड़ नदी थाना ने सोमवार को किया। बताया गया की अवैध तरीके से मिट्टी की ढुलाई करके जरूरतमंद लोगों से मनमाने रूपए वसूल रहे है।मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक माईनिंग,पुलिस की तोड़कर के साथ मिट्टी की कीमत ट्रैक्टर मालिक ही तय करते हैं।वह मिट्टी कहां से ले जा रहा है कहां तक पहुंचाएगा दूरी के अनुसार मनमाना कीमत लोगों से वसूला जा रहा है। जिस व्यक्ति से ट्रैक्टर मालिक मिट्टी ढुलाई का रुपया लेता है उस व्यक्ति को यह पता नहीं कि मिट्टी कहां से […]

नारायणपुर में किसानों को यूरिया की किल्लत के बीच कालाबाजारी का कहर, विभाग बेखबर || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी जमकर हो रही है लेकिन इससे विभाग बेखबर है। किसानों को कृर्षि के लिए यूरिया आवश्यक है। दुकानदार कालाबाजारी कर रहे है। हैरानी है की क़ृषि विभाग को किल्लत की जानकरी नहीं है। परन्तु कालाबाजारी की नहीं। किसान अर्जुन यादव, मुरारी यादव, मनीष यादव,रंजीत यादव,रंधीर यादव, योगेंद्र यादव ने बताया कि सरकारी दर पर यूरिया नहीं मिल रहा है। लेकिन दुकान में पांच सौ रूपये प्रति बोरी यूरिया मिल रहा है। जिसकी रसीद दुकानदार किसान को मॉगने पर भी नहीं देते हैं। यूरिया देने के बाद दुकानदार कह देता है कि पांच सौ में यूरिया लिया यह किसी को नहीं बता सकते हैं,नहीं तो और आवश्यकता होगी तो यूरिया फिर दोबोरा नहीं […]

Noimg

नारायणपुर में 450 सिलेंडर लदे ट्रक आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – नारायणपुर के भगवान पेट्रोप पंप के पास एनएच 31 पर सिलेंडर लदे ट्रक में आग लगी और एक के बाद एक 450 सिलेंडरों में ब्लास्ट करने के मामले में घटना का कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. कारणों के संदर्भ में तीन तरह की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि सिलेंडर के लीक रहने और ऐसी स्थिति में सिलेंडरों के आपसी टकराव के बाद भड़की चिंगारी के बाद ट्रक में सिलेंडर ब्लास्ट होने का सिलसिला शुरू हो गया और चालक को भागने का मौका भी न मिला. जबकि दूसरी बात यह सामने आयी है कि किसी अज्ञात वाहन ने ट्रक में […]

नारायणपुर में फर्जी क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर का भागलपुर सीएस ने किया पर्दाफाश || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में लंबे समय से चल रहा अवैध क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर का भागलपुर सीएस डा.उमेश शर्मा ने छापेमारी कर मंगलवार को जॉच के दौरान भंडाफोड़ किया। मालूम हो की शनिवार की रात्रि गर्भवती लहेरी खातुन के सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान उज्जवल क्लीनिक मधुरापुर में बच्चे की मौत पर रविवार को परिजन एवं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर आरोप लगाया की मधुरापुर बाजार के प्राइवेट क्लिनिक में बराबर सीजेरियन ऑपरेशन के नाम पर मरीज के शोषण के साथ मनमाना रूपया वसूल किया जाता है ऑपरेशन के दौरान गंभीर स्थिति में डाक्टर रेफर कर देते है यहॉ दो बार फर्जी क्लीनिक पर कार्यवाही क़े लिए हंगामा किया था। इस बात की जानकारी सीएस को अखबार के माध्यम […]

नारायणपुर में फल फूल रहा है फर्जी क्लीनिक का कारोबार || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सिजेरियन,बच्चादानी,अपेंडिक्स का होता है ऑपरेशन नारायणपुर – प्रखंड में फर्जी क्लीनिक,नर्सिंगहोम का कारोबार वृहद पैमाने पर फल फूल रहा है।नारायणपुर में क्लीनिक खुलते ही इसमें काम करने वाले कथित डॉक्टर के साथ साथ स्टाफ दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की का मामला प्रकाश में आया है। यहॉ क्लीनिक में सिजेरियन, बच्चादानी,हर्निया,अपेंडिस का ऑपरेशन के नाम पर गरीबों का शोषण हो रहा है। नारायणपुर में चल रहे अवैध क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड,पैथोलॉजी एक्सरे में भी कर्मी प्रशिक्षित नहीं रहता है। बताया गया की क्लीनिक में काम करते करते अनुभव हो जाता है और वह पैथोलॉजी खोलकर डॉक्टर को सहयोग करने लगते हैं। डॉक्टर भी कुशल सर्जन यहॉ नहीं होते हैं। इसके साथ ही ऑपरेशन करने से पहले एनेस्थेटिक अर्थात बेहोश करने की सुविधा […]

नारायणपुर में कांग्रेस ने निकाला गौरव यात्रा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई. यात्रा शुरू करने के पूर्व रायपुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. दरोगी शर्मा की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण किया. यात्रा रायपुर से शुरू होकर नारायणपुर गांव, मधुरापुर बाजार होते हुए बापू द्वार चौंक पर संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुन्दन यादव,अयुब अली, अरविंद शर्मा, मासूम रशीद, बदरुल हक, श्यामसुंदर शर्मा, धीरज शर्मा, इकबाल अली,कासीम,भोगी शर्मा, छेदी सिंह, ब्रह्मदेव शर्मा, वजाहत हुसैन, अशोक शर्मा, अफरोज आलम, पप्पू वली, सुमन झा, कन्हैया झा, मोहम्मद खलील, नंदलाल गुप्ता समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04