Tag Archives: Narayanpur pahuche

नारायणपुर पहुंचे पीरपैंती विद्यायक जनता से हुए रूबरू ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

ग्रामीणों को जनसमस्या दुर करने का दिया आश्वासन नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गॉव में शनिवार को पीरपैंती के भाजपा विद्यायक ललन पासवान पहुंचें और जनता से रूबरू हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को ग्रामीण के समक्ष रखा इस दौरान ग्रामीणों ने महिला मोर्चा के भाजपा जिलाउपाध्यक्ष द्रोपदी मंडल के नेतृत्व में जलजमाव, पानी बिजली सहित अन्य समस्याओ को बताया मौके पर विद्यायक ललन पासवान ने जनसमस्याओं को पहल कर स्थानीय विद्यायक एवं पदाधिकारी की मदद से जल्द ही दुर करने का आश्वासन दिया।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल,अनिस्मित कुमार उर्फ टिंकू मंडल ,राजैश यादव,गगन चौधरी,पंकज झा,पंकज पोद्दार,टिंकू मंडल,रामदास,मुकेश,रवि सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता समेत ग्रामीण मौजूद थे। DESK 04