February 27, 2025
नारायणपुर प्रखंड में महाशिवरात्रि और शिव पार्वती विवाहोत्सव, शिव बारात की निकाली गयी झांकी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात महाशिवरात्रि और शिव पार्वती विवाहोत्सव के अवसर पर विभिन्न शिवालयों से शिव बारात की झांकी निकाली गई। यह आयोजन क्षेत्रभर में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर स्थित शिव मंदिरों से एक साथ कई बारातों की झांकी निकाली गई, जिसमें प्रमुख रूप से नवटोलिया दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर, बलाहा प्राचीन शिव मंदिर, बलाहा गंगाघाट शिव मंदिर, अमरी-विशनपुर शिव मंदिर, नगरपारा शिव मंदिर, नारायणपुर शिवालय, मधुरापुर हनुमान सह शिव मंदिर, मौजमा में नर्मदेश्वर महादेव, महवागढ़ शिव मंदिर, और सनलाइट मैदान स्थित बिषहरी स्थान शिवालय सहित अन्य मंदिरों से शिव बारात की झांकी निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा भाव से भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह का उत्सव […]