Tag Archives: Narayanpur prakhand ke

नारायणपुर प्रखंड के कई विस्थापित लोग अपने हक की मांग करने पहुंचे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर निभाष मोदी भागलपुर।जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय परिसर में कई विस्थापित लोग आज आवेदन देने के लिए पहुंचे। बताते चलें कि 1976 में गंगा के कटाव से कई लोगों के घर वह चुके थे ,वह विस्थापित हो चुके थे ,ऐसे गंगा का प्रभाव कितने दफे लोगों को झेलना पड़ा, लोगों के घर गंगा में जल मग्न हो जाया करते हैं, वही वर्षो से कष्ट भरा जीवन जी रहे लोग आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय पहुंचे और आवेदन दिया। उनकी मांग है कि हमें जल्द से जल्द जगह दिया जाए, हमलोग अभी बिहार सरकार के जमीन पर रह रहे थे लेकिन वहां से भी हमें हटाया जा. रहा है। हमें सड़क पर जाकर बसने को कहा जा […]

नारायणपुर प्रखंड में बिशनपुर गांव में नौ दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में नौ दिवसीय भागवत कथा के लिए 501 कुंआरी कन्या व नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। जो विभिन्न गांव का भ्रमण कर पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ गंगा नदी से कलश में जल भरकर पुनः पदयात्रा करते हुए यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया। आयोजन समिति के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बातया की नौ दिवसीय भागवत कथा में सुबह आठ बजे से बारह बजे तक एवं संध्या पांच बजे से रात्रि के नौ बजे तक कथावाचक जगतगुरु नारायण दास जी महाराज के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। भागवत कथा को लेकर विभिन्न गांव से श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। कथावाचक ने प्रवचन में रामचरित मानस के महत्व को […]